IND Vs AUS: रविवार को मेलबर्न में हुई तेज बारिश की वजह से टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जनवरी से बार्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है और दोनों टीमें 4 जनवरी को मेलबर्न से सिडनी के लिए रवाना होंगी.


मेलबर्न में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था जिसे भारत ने 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की. सिडनी में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों की वजह से दोनों टीमों को 4 जनवरी तक मेलबर्न में ही प्रैक्टिस करने के लिए कहा गया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहले ही साफ कर चुका है कि कोविड 19 के बढ़ते मामलों के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में ही खेला जाएगा.


बायो बबल की वजह से हुआ विवाद


शनिवार को टीम इंडिया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच बायो बबल को लेकर नया विवाद छिड़ गया है. टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों रोहित शर्मा, रिषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी को बायो बबल के नियम तोड़ने की वजह से आइसोलेट किया गया है. बीसीसीआई भी इस मामले में जांच कर रहा है.


इसके अलावा टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन में आखिरी टेस्ट खेलने को लेकर आपत्ति जाहिर की है. ब्रिस्बेन में फिलहाल क्वारंटीन के सख्त नियम लागू हैं. टीम इंडिया का कहना है कि अगर खिलाड़ियों को क्वारंटीन के नियमों में छूट नहीं मिलती है और वह ब्रिस्बेन में आखिरी टेस्ट खेलने के लिए तैयार नहीं है. टीम इंडिया को हालांकि ऐसी जगह पर आखिरी टेस्ट खेलने में कोई हर्ज नहीं हैं जहां खिलाड़ियों पर क्वारंटीन को लेकर नियम लागू नहीं होते.


सौरव गांगुली का ताजा हेल्थ बुलेटिन जारी, रात को तबीयत में हुआ थोड़ा उतार-चढ़ाव