IND vs AUS 3rd Test, Australia Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज (Boarder Gavaskar Trophy) खेली जा रही है. इस सीरीज में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और शुरुआती दो मुकाबले में जीत के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. वहीं अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे टेस्ट में कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ कैसी प्लेइंग इलेवन उतारेंगे इसे लेकर कुछ साफ नहीं हो सका है. तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के 6 बड़े खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में कप्तान स्मिथ के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना आसान नहीं होने वाला है. 


6 बड़े खिलाड़ी नहीं हैं उपलब्ध 


पैट कमिंस


ऑस्ट्रेलिया टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस को भारत के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के बीच अचानक वापस लौटना पड़ा है. दरअसल, कमिंस की मां की तबियत खराब है. इस कारण ही उन्हें सीरीज बीच में छोड़नी पड़ी है.


डेविड वॉर्नर


ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट के दौरान सर पर चोट लगी थी. अपने इस चोट के बाद वह भी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. वॉर्नर का बाहर होने टीम के लिए काफी बड़ी झटका था.


मैट रेनशॉ


ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मैट रेनशॉ को मौका देने पर फिलहाल विचार नहीं कर रही है. ऐसे में संभव है कि उन्हें टीम से बाहर ही रहना पड़े.


एशटन एगर


ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार खिलाड़ी एशटन एगर भी भारत के दौरे से बाहर हो गए हैं. वह इस सीरीज को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट खेलेंगे. एगर ऑस्ट्रेलिया के 2 मार्च को शेफील्ड शील्ड का मैच खेलेंगे और 8 मार्च को 50 ओवर के टूर्नामेंट मार्श कप का फाइनल मैच खेलेंगे.


जोश हेजलवुड


ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस समय अचिल्लेस इंजरी से जूझ रहे हैं. इस चोट के कारण हीं उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा है.


टॉड मर्फी


भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में गेंद से कमाल करने वाले ऑस्ट्रेलियाई फिरकी गेंदबाज टॉड मर्फी भी साइड स्ट्रेन की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में तीसरे टेस्ट में उनके खेलने पर भी संशय बरकरार है.     


इस प्लेइंग इलेवन को उतार सकते हैं कप्तान स्टीव स्मिथ


स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, लांस मॉरिस, मैथ्यू कुहनीमैन और नैथन ल्योन.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS Indore Pitch Report: इंदौर टेस्ट में बल्लेबाजी होगी आसान या फिर स्पिनर्स को मिलेगी मदद? जानिए पिच रिपोर्ट