India WTC Final Scenario: बारिश की वजह से रद्द हुआ गाबा टेस्ट, तो कैसे WTC फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया? जानें ताजा समीकरण
WTC final 2025 Scenario: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में बारिश बार-बार दस्तक दे रही है. ये सीरीज WTC फाइनल के लिहाज से टीम इंडिया के लिए काफी अहम है.
India WTC final 2025 Scenario if Gabba Test Tied: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 को लेकर अब फैंस की नजर हर टेस्ट सीरीज पर टिकी हुई है. फिलहाल इस मामले में भारतीय क्रिकेट फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दो टेस्ट मैचों के बाद यह सीरीज 1-1 से बराबर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से गाबा में खेला जा रहा है, जो बारिश के कारण रद्द होने की कगार पर है. ऐसे में फैंस के मन में यह चल रहा है कि गाबा टेस्ट बारिश के कारण रद्द होने के बाद भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल को लेकर क्या सिनेरियो रहेगा.
ड्रा हुआ तीसरा टेस्ट तो क्या होगा?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भारतीय टीम के लिए गाबा टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है, लेकिन भारी बारिश के कारण मैच पर काफी असर पड़ रहा है. अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो भारत को हर हाल में बचे हुए दोनों टेस्ट जीतने होंगे. अगर सीरीज का नतीजा 3-2 भी होता है तो इस स्थिति में भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम एक टेस्ट जीतना होगा, तभी भारत की राह आसान हो पाएगी.
बारिश से रद्द हुआ टेस्ट तो ये होंगे समीकरण
- अगर भारत मेलबर्न और सिडनी टेस्ट जीतता है:
भारतीय टीम बिना किसी अन्य टीम के परिणामों पर निर्भर हुए सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. - अगर भारत सीरीज 2-1 से जीतता है:
श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइटवॉश से बचना होगा. - अगर भारत सीरीज 2-2 से ड्रॉ करता है:
श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को कम से कम एक मैच में हराना होगा. - अगर भारत सीरीज 1-1 से ड्रॉ करता है:
श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज ड्रा करनी होगी या जीतना होगा. - अगर भारत सीरीज हारता है:
टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी.
गाबा के बाद भारतीय टीम के अपकमिंग मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसका तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांचवां टेस्ट मैच 3 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025 तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया नया रिकॉर्ड; कर ली कपिल देव की बराबरी