IND vs AUS: 'उम्मीद नहीं थी ऑस्ट्रेलियाई टीम एक सेशन में ऑलआउट हो जाएगी', जानिए कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसा क्यों कहा?
IND vs AUS: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी को सिर्फ 1 ही सत्र में 91 रनों के स्कोर पर समेट दिया था.
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर के मैदान पर खेले गए 2023 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पारी और 132 रनों से जीत हासिल करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. कंगारू टीम की पहली पारी इस मैच में जहां 177 रनों पर सिमटी, वहीं दूसरी पारी महज 91 रनों पर सिमट गई. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने बाद इस बात को लेकर जरूर हैरानी जताई कि ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ एक सत्र में ऑल आउट हो जाएगी यह उन्होंने भी नहीं सोचा था.
नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था तो सभी को उम्मीद थी कि टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब होगी. लेकिन रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने ऐसा नहीं होने दिया और सिर्फ 177 रनों पर कंगारू टीम की पहली पारी को समेटने में अहम भूमिका अदा की. इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाने के साथ 223 रनों की अहम बढ़त भी हासिल कर ली.
कप्तान रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उन्होंने भी ऐसा नहीं सोचा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी सिर्फ एक सत्र में खत्म हो जाएगी. हम पूरे दिन की गेंदबाजी की योजना के साथ मैदान में उतरे थे कि हम प्रत्येक सत्र में किस तरह से जाने वाले हैं. लेकिन ऐसा कुछ होने वाला है इसकी उम्मीद मुझे भी नहीं थी. यदि आप पिच को देखेंगे तो वह लगातार धीमे होती जा रही थी और उसमें किसी तरह का बाउंस नहीं था जिससे मैं भी ऑस्ट्रेलियाई पारी देखकर हैरान जरूर हूं.
पिच को लेकर रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब
बता दें कि नागपुर टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने यहां की पिच को लेकर काफी ज्यादा तूल दिया था. मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति क्या है. मैं अपनी टीम का समर्थन कर सकता हूं. हम ऐसी पिचों पर पिछले 3 से 4 सालों से खेल रहे हैं. हम सभी ऐसी पिचों पर खेलते भी आएं हैं तो ड्रेसिंग रूम में पिच को लेकर किसी तरह की कोई बात नहीं होती है.
यह भी पढ़े...