Peter Handscomb on Ajinkya Rahane: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाना है. इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया इस मैच के जरिए वापसी की भरपूर कोशिश करेगी. वहीं तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन पीटर हैंड्सकॉम्ब ने स्पिन के खिलाफ बैटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. हैंड्सकॉम्ब ने ने बताया कि रहाणे से उन्हें स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी में बहुत मदद मिली है.


हैंड्सकॉम्ब को रहाणे से मिला गुरुमंत्र
पीटर हैंड्सकॉम्ब ने बताया कि ‘साल 2016 में आइपीएल के दौरान मुझे भारत के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिला था. उस दौरान रहाण की बल्लेबाजी देखकर मैं सोच रहा था कि मुझे यह सिखाने के लिए किसी की जरूरत है. मैंने उनसे स्पिनरों के खिलाफ बैटिंग के दौरान कदमों के इस्तेमाल के बारे में बात की’.


हैंड्सकॉम्ब ने आगे कहा कि ‘जब आप स्पिनरों के खिलाफ पिछले पैर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे रन बनाने में काफी मदद मिलती है. वहीं अगर बॉल विकेट के करीब टप्पा खा रही है तो आगे के पैर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अच्छी गेंदों का रक्षात्मक तरीके से सम्मान करना चाहिए’. आपको बता दें कि हैंड्सकॉम्ब ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 142 गेंदों में 72 रन बनाए थे. आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का तीसरा टेस्ट इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.


इंदौर में स्टीव स्मिथ हैं कंगारू टीम के कप्तान
इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी. दरअसल, पैट कमिंस पारिवारिक कारणों के चलते इस टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहेंगे. पैट कमिंस के साथ ही डेविड वॉर्नर भी इस मुकाबले में नहीं होंगे. वह चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं. हालांकि पिछले मैच की प्लेइंग-11 के इन दो खिलाड़ियों के बाहर होने से कंगारू टीम को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. उनके पास इन खिलाड़ियों के अच्छे रिप्लेसमेंट मौजूद हैं. 


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS Indore Test: पिछले एक साल में भारत के किन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा औसत से टेस्ट रन, विराट कोहली और केएल राहुल से भी ऊपर है यह गेंदबाज