India vs Australia, Indore Test: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के तीसरे मुकाबले की पिच को आईसीसी ने बेहद खराब बताते हुए 3 डीमैरिट अंक देने का फैसला किया है. यह मुकाबला भी पहले 2 टेस्ट मैच की तरह तीसरे दिन ही खत्म हो गया, लेकिन पिच से जिस तरह की मदद स्पिन गेंदबाजों को पहले दिन से मिलते हुए दिखी वैसा शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में देखने को नहीं मिला था.


तीसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने जमकर इसकी आलोचना की है. वहीं मैच खत्म होने के बाद आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने पिच को लेकर भेजी अपनी रिपोर्ट में इस बात का साफतौर पर जिक्र किया कि पहले दिन से जिस तरह का असामान्य उछाल देखने को मिला उससे यह पिच बिल्कुल भी खेलने लायक नहीं थी.


क्रिस ब्रॉड ने इस पिच को खराब रेटिंग दी और इसी रिपोर्ट के आधार पर 3 डीमैरिट अंक देने का फैसला किया गया है. इसका सीधा मतलब है कि यदि अगले 5 सालों में किसी स्टेडियम को 5 डीमैरिट अंक मिल जाते हैं तो उसपर अगले 1 साल के लिए मैचों के आयोजन का प्रतिबंध लग जाता है.


मैच रेफरी ने अपनी रिपोर्ट में कही यह बात


इस टेस्ट मैच के समाप्त होने के बाद क्रिस ब्रॉड ने अपनी पिच को लेकर भेजी अपनी रिपोर्ट में लिखा कि यह पिच काफी ज्यादा सूखी हुई थी और इसपर गेंद और बल्ले के बीच में किसी तरह का कोई संतुलन ही नहीं दिखाई दे रहा था. मैच की 5वीं गेंद से पिच उखड़नी शुरू हो गई थी और शुरू से ही पिच पर असामान्य उछाल देखने को मिल रहा था.


यह रिपोर्ट क्रिस ब्रॉड ने एक आईसीसी को भेजने के साथ बीसीसीआई को भी भेजी है. जिसपर पिच को लेकर की गई कार्रवाई पर भारतीय बोर्ड के पास अगले 14 दिनों में अपील करने का विकल्प मौजूद है. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जब इस पिच को लेकर मैच के बाद सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें पिच का किसी तरह का कोई दोष नहीं बल्कि बल्लेबाजों को ऐसे हालात में खेलने का तरीका खोजना होगा.


यह भी पढ़े...


WPL 2023: ऐसी हो सकती है गुजरात और मुंबई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन