आज से ऑस्ट्रेलिया में महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होने जा रही है जहां ओपनर मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाला है. यहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का ये 7वां एडिशन है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टूर्नामेंट की सबसे फेवरेट टीम बताई जा रही है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा किया था. इससे पहले टीम इंडिया ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई से टकराई थी जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.



ऑस्ट्रेलियाई टीम महिला क्रिकेट की सबसे सफल टीम मानी जाती है. अभी तक टीम ने 6 बार वनडे वर्ल्ड कप और चार बार टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया है. लेकिन पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है और टीम मजबूत रूप में उभरकर सामने आई है. मैच सिडनी ग्राउंड पर खेला जा रहा है तो वहीं फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 8 मार्च को खेला जाएगा.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुरुवार को कहा कि हम एक-दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं. अगर वर्ल्ड कप में टीम को अच्छा करना है तो सभी को योगदान देना होगा. उन्होंने कहा कि जेमिमा रॉड्रिग्स और शेफाली वर्मा जैसी युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम की बड़ी ताकत है. मौजूदा भारतीय टीम की औसत उम्र 22.8 है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवा खिलाड़ियों से ही बड़ी उम्मीदें हैं.

दोनों टीमें

भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर(कप्तान), तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, वेदा कृष्णमूर्ति, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा.

ऑस्ट्रेलिया टीम : मेग लैनिंग(कप्तान), रशेल हेन्स, एश्ले गार्डनर, एलिसा हिली, जेस जोनासन, डेलिसा किमिंस, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शूट, मॉली स्ट्रेनो, एनाबेल सदरलैंड.