World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी अपने आंसू नहीं रोक पाए. इस हार ने मैदान में मौजूद एक लाख से अधिक फैंस के अलावा दुनिया भर के भारतीयों का दिल तोड़ दिया. खिताबी मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 240 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. 


कप्तान रोहित की आंखों से छलका दर्द


मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज की आंखों से निकलते आंसू ने इस हार का मतलब समझाया. रोहित शर्मा जब पवेलियन की तरफ लौट रहे थे तब उनके आंखों से आंसू निकल पड़े. वहीं विराट कोहली और मोहम्मद सिराज भी काफी भावुक नजर आ रहे थे.








भावुक नजर आए सिराज और कोहली


पवेलियन लौटते वक्त मोहम्मद सिराज के आंखों से आंसू रुक नहीं रहे थे. उन्होंने अपने टी-शर्ट से आंसू पोंछते नजर आए. वहीं अनुष्का शर्मा और रितिका की काफी भावुक नजर आईं. इस पूरे वर्ल्ड कप के सफर पर नजर डालें तो भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने फाइनल छोड़कर इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया था. इस टूर्नामेंट में टॉप बल्लेबाज विराट कोहली और गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे हैं, जो भारत की स्थिति की गवाह देता है. 


<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Virat Kohli winning Player of the Tournament reminds me of Lionel Messi winning Golden Ball in 2014. 🙂💔<a href="https://twitter.com/hashtag/INDvsAUS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ViratKohli𓃵</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/RohitSharma?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvsAUSfinal</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/INDvsAUSFinal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvAUS</a> <a href="https://t.co/zTqZqdUnxX">pic.twitter.com/3rcphPuOuK</a></p>&mdash; aqqu 🇮🇳 (@aquilwho) <a href="https://twitter.com/aquilwho/status/1726272394397098318?ref_src=twsrc%5Etfw">November 19, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>






वर्ल्ड कप जीतने का सपना रहा अधूरा


इस हार के साथ ही भारत का तीसरा वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी अधूरा रह गया. इस फाइनल में जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया ने 6 वर्ल्ड कप टाइटल्स अपन नाम किया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही.


शुभमन गिल के जल्दी आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने एक आतिशी पारी जरूर खेली, लेकिन वे अपनी पारी को ज्यादा बड़ा नहीं कर पाए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की शानदार पारी के दम पर विश्व विजेता बन गई.


ये भी पढ़ें:


IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया बना वर्ल्ड चैंपियन, फाइनल में टीम इंडिया की हार; करोड़ों भारतीयों का सपना चकनाचूर