World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज शुरुआती झटकों से बाहर नहीं निकल सके. इस बीच भारतीय फैंस को खुश करने वाले एक आंकड़े सामने आए हैं. भारत सहित दुनिया की कुछ टीमों ने कम स्कोर बनाकर भी वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जीता है.


जानिए क्या कहता है आंकड़ा?


भारत ने यह कमाल 1983 के वर्ल्ड कप फाइनल में किया था. भारत ने उस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए 183 रन बनाकर वेस्टइंडीज पर 43 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं साल 1992 में पाकिस्तान में फाइनल मुकाबले में 249 रन बनाकर इंग्लैंड को 22 रनों से शिकस्त दी थी. साल 1987 विश्व कप फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 253 रन बनाकर इंग्लैंड पर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.


भारत ने शुरुआत में गंवाए विकेट


इस विश्व कप में भारत ने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क ने शुभमन गिल का विकेट लेकर भारत को शुरूआती झटके दिए. हालांकि रोहित शर्मा ने आक्रमकता के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया. टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल ने सबसे अधिक 66 रन बनाए. वहीं विराट कोहली ने 54 और रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए.


पिछला मुकाबला भारत ने खेला था यहां


भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना लीग मैच इसी ग्राउंड पर खेला पर था. उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 191 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल किया था. पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने सर्वाधिक 50 रन बनाए थे. वहीं टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने 86 और श्रेयस अय्यर ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी.


ये भी पढ़ें: IND vs AUS Final Score Live: ट्रेविस हेड के तूफान से कप्तान रोहित का चेहरा उतरा, अब भारतीय खिलाड़ियों के कंधे झुकने लगे