ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर गेंदबाजी कर रहा है. फाइनल मैच में बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहा उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 86 छक्के मारे हैं.
क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा
इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 85 छक्के लगाए थे. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इससे पहले रोहित ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.
इससे पहले डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा था. इससे पहले साल 2015 में डिविलियर्स ने वनडे मुकाबले सबसे ज्यादा 58 छक्के मारे थे. नीदरलैंड के खिलाफ लीग का अंतिम मुकाबला खेलते हुए रोहित ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था.
इतन ही नहीं बतौर कप्तान एक विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम है. इससे पहले बतौर कप्तान विश्व कप में सबसे ज्यादा 22 छक्का ईओन मोर्गन ने साल 2019 में लगाया था.
कई रिकॉर्ड हैं रोहित के नाम
वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के जड़ने वाले क्रिश गेल का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा तोड़ चुके हैं. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 31 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए. उन्होने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े.
इसके अलावा रोहित शर्मा के नाम कई रिकॉर्ड हैं. वे वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा सर्वाधिक 264 रनों का निजी स्कोर भी रोहित शर्मा के नाम है.
ये भी पढ़ें :