Cricket World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर गेंदबाजी कर रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1.30 बजे टॉस उछाला गया. इसके बाद दुनिया के सबसे बड़े ग्राउंड के ऊपर एयर शो किया गया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. इस फाइनल मुकाबले में गजब का संयोग बना है.
दोनों बल्लेबाज 4 रन बनाकर हुए आउट
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इससे पहले साल 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचे थे. 20 साल पहले हुए उस फाइनल मैच में टीम इंडिया के ओपनर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. आज हो रहे फाइनल मैच में भी भारतीय ओपनर शुभमन गिल 4 बनाकर आउट हो गए. अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच चल रहा है.
20 साल बाद दोहराया इतिहास
वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल मैच में सचिन तेंदुलकर 5 बॉल में 4 बनाकर आउट हो गए थे. वहीं 20 साल बाद एक बार फिर इतिहास दोहराया है. विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में ओपनर शुभमन गिल 7 बॉल में 4 रन बनाकर आउट हो गए.
20 साल पहले 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए कहा था. वहीं 2023 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया.
फाइनल मैच देखने पहुंचे हैं सचिन तेंदुलकर
अहमदाबाद में हो रहे फाइनल मुकाबले को देखने के लिए सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे हैं. मैच शुरू होने के पहले उन्होंने सचिन ने विराट कोहली को अपने ऑटोग्राफ वाली जर्सी दी है. इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा था.
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
दुनिया के सबसे बड़े ग्राउंड में मैच देखने के लिए 1 लाख 32 हजार से अधिक दर्शक पहुंचे हैं. फाइनल मैच को देखने के लिए पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनी समेत कई वीआईपी के मैदान पहुंचने की उम्मीद है. इस वजह से स्टेडियम समेत पूरे अहमदाबाद की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.