Umpires In World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए अंपायर्स के नाम शुक्रवार को ही सामने आ चुके हैं. आईसीसी ने ऑन-फील्ड अंपायरिंग की जिम्मेदारी रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड केटलबोरो को सौंपी हैं. वहीं थर्ड और फोर्थ अंपायर के लिए जोएल विल्सन और क्रिस्टोफर गैफनी को चुना है. इस अहम मुकाबले के लिए एंडी पाइक्राफ्ट को बनाया गया है.
इलिंगवर्थ और केटलबोरो इंग्लैंड से हैं. लंबे समय से यह अंपायरिंग कर रहे हैं. वर्तमान में इनकी गिनती दुनिया के बेस्ट अंपायर्स में होती है. यही कारण है कि इन्हें क्रिकेट जगत के सबसे बड़े मुकाबले में मैदानी अंपायर का दायित्व मिला है. वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबलों में भी दोनों पर अलग-अलग मैचों की जिम्मेदारी थी. इलिंगवर्थ जहां भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में ऑन-फील्ड अंपायर थे. वहीं, केटलबोरो ऑस्ट्रलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच में अंपायरिंग कर रहे थे.
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में थर्ड अंपायर की भूमिका निभाने वाले जोएल विल्सन वेस्टइंडीज से हैं. वहीं, चौथे अंपायर का दायित्व संभालने वाले क्रिस्टोफर गैफनी न्यूजीलैंड के रहने वाले हैं. यह दोनों भी मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट (जिम्बाब्वे) के साथ सेमीफाइनल मुकाबलों में दायित्व संभाल रहे थे.
वर्ल्ड कप 2015 फाइनल में भी अंपायरिंग कर चुके हैं केटलबोरो
केटलबोरो ने इसी वर्ल्ड कप में 100 वनडे मैचों में अंपायरिंग करने का आंकड़ा छुआ है. नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका वर्ल्ड कप मैच उनके लिए 100वां मुकाबला था. केटलबोरो दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में अंपायरिंग करेंगे. इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए वर्ल्ड कप 2015 फाइनल में वह कुमार धर्मसेना के साथा ऑन फील्ड अंपायर थे.
'डेविड शेफर्ड ट्रॉफी' जीत चुके हैं दोनों अंपायर
केटलबोरो और इलिंगवर्थ दोनों ही डेविड शेफर्ड ट्रॉफी के विजेता रहे हैं. यह ट्रॉफी साल के सर्वश्रेष्ठ अंपायर को दी जाती है. केटलबोरो ने साल 2013, 2014 और 2015 में लगातार यह टाइटल जीता है. वहीं, साल 2019 और 2022 में इलिंगवर्थ 'आईसीसी अंपायर ऑफ दी ईयर' चुने गए हैं.
यह भी पढ़ें...