Rohit Sharma Press Conference: विश्व कप 2023 फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया खिताबी जंग के लिए आमने-सामने होंगे. यह मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फेंस की. इस दौरान वहां एक ऐसा वाक्या हुआ जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
'फोन बंद रखो यार...'- रोहित शर्मा
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में ही वहां किसी का फोन बज गया. इस पर रोहित शर्मा ने गुस्से में कहा, "क्या यार फोन बंद रखो यार." इसके बाद वे पिच के कंडीशन पर बात करने लगे. इससे पहले भी रोहित शर्मा अपने फनी अंदाज को लेकर कई बार वायरल हो चुके हैं. न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर के शतक के बाद उनका सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
रोहित बोले टॉस मायने नहीं रखता
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने प्लेइंग XI और पिच की कंडिशन को लेकर अपनी बातें रखीं. उन्होंने बताया कि फाइनल मैच में टॉस मायने नहीं रखेगा. उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेलने पर जोर दिया. अभी तक भारत ने 9 लीग मैच और एक सेमीफाइनल मुकाबला जीता है.
इस दौरान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के तेज और स्पिनर बॉलिंग अटैक की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "यह एक बड़ा अवसर है, ऐसी स्थिति में हमें शांत रहना जरूरी है. हमें यह सोचने की जरूरत नहीं है कि 20 साल पहले क्या हुआ था."
मोहम्मद शमी की तारीफ की
इस वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की. इसे लेकर रोहित शर्मा ने कहा, "उन्होंने शुरूआत के कुछ मैच नहीं खेले थे. वापस आकर इस तरह का प्रदर्शन करना आसान नहीं होता है. उन्होंने सिराज और शार्दुल की काफी मदद की है."
विश्व कप फाइनल को देखने के लिए शनिवार (17 नवंबर) से ही अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस की भीड़ जुटने लगी. 19 नवंबर को 1.30 बजे फाइनल मैच का टॉस होगा.
ये भी पढ़ें: