IND vs AUS: ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने तोड़ा करोड़ों भारतीयों का सपना, ऑस्ट्रेलिया को छठी बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन
IND vs AUS, World Cup Final: 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो रहे ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन.
2023 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो रहे ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन. खिताबी मैच में 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 47 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद हेड ने 120 गेंदों में 137 और लाबुशेन ने नाबाद 58 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बना है. फाइनल मुकाबले में कोई भी भारतीय गेंदबाज असरदार नहीं दिखा. हालांकि, शुरुआती ओवरों में बुमराह और शमी ने भारत की उम्मीदें जगाई थीं, लेकिन फिर दोनों बेअसर दिखे.
ऑस्ट्रेलिया अब जीत से सिर्फ 11 रन दूर है. 44 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 230 रन हो गया है. ट्रेविस हेड 129 और मार्नस लाबुशेन 57 पर हैं. दोनों ने अपनी टीम की जीत पक्की कर दी है.
मार्नस लाबुशेन ने 99 गेंदों में तीन चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ दिया है. 40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 225 रन हो गया है. वहीं ट्रेविस हेड 114 गेंदों में 128 रनों पर खेल रहे हैं.
39 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 219 रन हो गया है. कंगारुओं को अब जीत के लिए 66 गेंदों में सिर्फ 22 रन बनाने हैं. ट्रेविस हेड 127 और मार्नस लाबुशेन 48 पर हैं.
28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 214 रन हो गया है. अब कंगारुओं को जीत के लिए 72 गेंदों में सिर्फ 27 रन बनाने हैं. ट्रेविस हेड 124 और मार्नस लाबुशेन 45 पर खेल रहे हैं.
36 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 195 रन हो गया है. ट्रेविस हेड 102 गेंदों में 109 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं मार्नस लाबुशेन 87 गेंदों में 42 पर हैं. दोनों के बीच 148 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब 84 गेंदों में सिर्फ 46 रन बनाने हैं.
ट्रेविस हेड ने 95 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के की बदौलत शतक जड़ दिया है. 34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 185 रन हो गया है. वहीं मार्नस लाबुशेन 82 गेंदों में दो चौकों की मदद से 41 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 138 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
32 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 172 रन हो गया है. ट्रेविस हेड शतक के करीब हैं. अपनी तूफानी पारी से हेड ने मैच को ऑस्ट्रेलिया की तरफ कर दिया है.
30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 167 रन हो गया है. ट्रेविस हेड 82 गेंदों में 86 पर खेल रहे हैं. वह अब तक 12 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. उनके साथ मार्नस लाबुशेन 71 गेंदों में दो चौके के साथ 37 पर हैं. दोनों के बीच 120 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
जसप्रीत बुमराह की खतरनाक गेंद पर मार्नस लाबुशेन लगभग आउट थे. हालांकि, अंपायर ने आउट नहीं दिया था, इस वजह से वह बच गए. दरअसल, भारत ने LBW की अपील की थी, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. फिर डीआरएस लिया गया. डीआरएस में अंपायर्स कॉल निकला. अगर अंपायर आउट देते तो यह आउट होता. 28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 162 रन हो गया है.
ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच 121 गेंदों में 101 रनों की साझेदारी हो गई है. 27 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 148 रन हो गया है.
26वें ओवर में मोहम्मद शमी पर ट्रेविस हेड ने दो चौके लगाए. हेड और लाबुशेन मैच को भारत की पकड़ से दूर ले जा रहे हैं. 26 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 144 रन हो गया है. हेड 69 और लाबुशेन 32 पर हैं. दोनों के बीच 97 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने मैच को ऑस्ट्रेलिया की तरफ मोड़ दिया है. 25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 135 रन हो गया है. ट्रेविस हेड 71 गेंदों में 65 और मार्नस लाबुशेन 53 गेंदों में 27 पर टिके हैं.
ट्रेविस हेड ने 58 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ दिया. वहीं लाबुशेन भी 45 गेंद में एक चौके के साथ 22 पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम तेजी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है.
20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 104 रन हो गया है. ऑस्ट्रेलिया को अब 180 गेंद में सिर्फ 137 और बनाने हैं. ट्रेविस हेड 54 गेंदों में 44 और मार्नस लाबुशेन 39 गेंद में 17 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 99 रन है. ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को संकट से निकाला है. हेड 43 और लाबुशेन 13 पर हैं.
17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 93 रन हो गया है. ट्रेविस हेड 47 गेंदों में 40 और मार्नस लाबुशेन 28 गेंद में 10 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 60 गेंद में 46 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
तीन विकेट गिरने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संयम से खेल रहे हैं. हालांकि, धीरे-धीरे वे लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं. 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 78 रन हो गया है. ट्रेविस हेड 27 और मार्नस लाबुशेन आठ पर हैं.
12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 68 रन है. ट्रेविस हेड 31 गेंदों में 22 और मार्नस लाबुशेन 14 गेंद में तीन रन पर खेल रहे हैं. पिच से स्पिनर्स को मदद नहीं मिल रही है.
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 60 रन है. ट्रेविस हेड 26 गेंदों में चार चौकों की मदद से 19 पर खेल रहे हैं. शमी के इस ओवर में दो चौके के साथ कुल 9 रन आए. हेड के साथ मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं. हालांकि, अभी तक लाबुशेन ने खाता नहीं खोला है.
9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 51 रन है. शमी और बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेबस दिख रहे हैं. हर गेंद पर दर्शकों का उत्साह देखने वाला है.
47 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने स्टीव स्मिथ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया. हालांकि, स्मिथ आउट नहीं थे. अगर वह DRS लेते तो नॉट आउट रहते. लेकिन स्मिथ ने रिव्यू नहीं लिया. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी आग उगल रहे हैं.
नई गेंद से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी कहर बरपा रहे हैं. हालांकि, कुछ एक्ट्रा रन भी गए हैं. फिलहाल 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 42 रन है. ट्रेविस हेड 13 गेंद में 09 पर हैं. वहीं स्टीव स्मिथ ने अभी खाता नहीं खोला है.
पांचवें ओवर में 41 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिर गया है. मिशेल मार्श के आउट होते ही शाहरुख खान और रणबीर सिंह खुशी से झूम उठे. स्टेडियम में दर्शकों का उत्साह और मैदान में भारतीय खिलाड़ियों का जोश आसमान का छूता दिखा. मार्श 15 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. मार्श को जसप्रीत बुमराह ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया.
भारत से मिले 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है. चार ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 41 रन है. मार्श एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं हेड दो चौके जड़ चुके हैं.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल करने के इरादे से मैदान पर उतरे हैं. मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड दोनों फुल बल्ला चला रहे हैं. 2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 28 रन है.
दूसरे ओवर में 16 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा. मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को स्लिप में कैच आउट कराया. वॉर्नर तीन गेंद में सिर्फ सात रन ही बना सके. शमी के विकेट लेते ही स्टेडियम में दर्शकों का जोश देखने वाला रहा.
जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर किया. इस ओवर में तीन चौकों के साथ कुल 15 रन आए. दो चौके हेड ने जड़े और एक चौका वॉर्नर ने लगाया. हालाकं, वॉर्नर को स्लिप से चौका मिला.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 240 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 और विराट कोहली ने 54 रनों की पारियां खेली. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 31 गेंदों में 47 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. इसके अलावा जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को दो-दो सफलता मिलीं.
भारत ने पहले 10 ओवरों में तूफानी शुरुआत की थी तब स्कोर 80 रन था, लेकिन रोहित शर्मा के आउट होने के बाद रनों की रफ्तार रुक गई. 11 से 40 ओवरों के बीच भारतीय बल्लेबाज सिर्फ दो बाउंड्री ही लगा सके. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज सटीक प्लान के साथ फाइनल में उतरे थे. हर भारतीय बल्लेबाज के लिए वे एक अलग प्लानिंग के साथ उतरे थे.
अब भारत की पारी की आखिरी छह गेंद बची हैं. 49 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 9 विकेट पर 232 रन है. कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज क्रीज पर हैं.
48वें ओवर में 226 के स्कोर पर भारत ने 9वां विकेट गंवा दिया है. सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्टेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. हालांकि, पिच भी काफी स्लो है.
47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8 विकेट पर 223 रन है. सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 16 पर खेल रहे हैं. वह अब तक सिर्फ एक चौका लगा सके हैं. उनके साथ कुलदीप यादव 11 गेंद में छह रन पर हैं.
45वें ओवर में 214 के स्कोर पर टीम इंडिया ने आठवां विकेट गंवा दिया है. एडम जम्पा ने जसप्रीत बुमराह को LBW आउट कर भारत को आठवां झटका दिया.
44वें ओवर में 211 के स्कोर पर भारत ने सातवां विकेट गंवा दिया है. मोहम्मद शमी 10 गेंद में एक चौके की मदद से छह रन बनाकर आउट हुए. 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर सात विकेट पर 213 रन है. अब सूर्यकुमार यादव आखिरी उम्मीद हैं. फिलहाल स्टेडियम में सन्नाटा पसरा हुआ है.
43 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 211 रन है. सूर्यकुमार यादव 19 गेंदों में 12 और मोहम्मद शमी छह गेंद में छह पर खेल रहे हैं. पिच काफी स्लो है. इस वजह से यहां रन बनाना काफी मुश्किल हो रहा है.
42वें ओवर में 203 के स्कोर पर भारत ने छठा विकेट गंवा दिया है. केएल राहुल 107 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें मिचेल स्टार्क ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. 42 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 207 रन है.
केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव अब आखिरी उम्मीद हैं. इन दोनों को किसी तरह स्कोर को 270 के करीब ले जाना होगा. हालांकि, पिच धीमी है. यह पिच 350 वाली नहीं है. रोहित ने कल पीसी में भी बोला था कि पिच काफी धीमी लग रही है. 40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट पर 197 रन है. केएल राहुल 64 और सूर्यकुमार 08 पर हैं.
38 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट पर 182 रन है. अब केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद हैं. राहुल 96 गेंदों में 58 पर हैं. वहीं सूर्या छह गेंद में एक रन पर हैं.
सिर्फ 178 के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. 36वें ओवर में जोश हेजलवुड ने भारत को पांचवां झटका दिया. उन्होंने रवींद्र जडेजा को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. जडेजा 22 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए. अब केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं.
केएल राहुल ने 86 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वह संयम से बल्लेबाजी कर रहे हैं. अपनी अर्धशतकीय पारी में कोहली ने सिर्फ एक चौका लगाया है. 35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 173 रन है. रवींद्र जडेजा 20 गेंदों में 9 रन पर हैं.
33 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 165 रन है. केएल राहुल 80 गेंदों में एक चौके की मदद से 47 पर खेल रहे हैं. उनके साथ रवींद्र जडेजा 14 गेंद में छह रन पर हैं. दोनों के बीच अब तक 27 गेंदों में 17 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
केएल राहुल को अब लंबा खेलना होगा. वह एक चौके की मदद से 76 गेंदों में 45 रनों पर हैं. वहीं रवींद्र जडेजा 12 गेंदों में पांच पर हैं. दोनों के बीच अब तक 21 गेंदों में 14 रनों की साझेदारी हुई है. 32 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 162 रन है.
31 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 158 रन है. केएल राहुल 74 गेंदों में 43 और रवींद्र जडेजा आठ गेंद में तीन रन पर खेल रहे हैं. पिछले 21 ओवर में सिर्फ एक बाउंड्री आई है.
29वें ओवर में 148 के स्कोर पर टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली 63 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हो गए. विराट को पैट कमिंस ने बोल्ड किया. ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा अब भारी हो गया है.
27वें ओवर में 97 गेंदों के बाद बाउंड्री आई. केएल राहुल ने चौका लगाया. 27 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 142 रन है. केएल राहुल 63 गेंदों में 34 और किंग कोहली 58 गेंदों में 51 पर खेल रहे हैं.
सेमीफाइनल और फाइनल में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. फाइनल में किंग कोहली ने 56 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. इससे पहले सेमीफाइनल में उन्होंने शतक लगाया था. कोहली का अर्धशतक पूरा होने पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम गूंज उठा.
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद से भारत के रनों की रफ्तार बेहद कम हो गई है. करीब 14 ओवरों से कोई बाउंड्री नहीं आई है. 24 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 128 रन हो गया है. केएल राहुल 52 गेंदों में 24 और विराट कोहली 51 गेंदों में 47 पर खेल रहे हैं.
22 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 121 रन है. लंबे वक्त से भारतीय बल्लेबाज बाउंड्री नहीं लगा सके हैं. केएल राहुल 50 से कम के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं. वहीं किंग कोहली 45 गेंदों में 22 रनों पर हैं.
10 ओवर से 20 ओवर के बीच सिर्फ 35 रन बने हैं. इन 10 ओवरों में कोई बाउंड्री भी नहीं लगी है. केएल राहुल और विराट कोहली के बीच 59 गेंदों में सिर्फ 34 रनों की साझेदारी हुई है. पहले 10 ओवर भारत के नाम रहे थे तो इसके बाद के 10 ओवर ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं. 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 115 रन है.
टीम इंडिया के रनों की रफ्तार रुक गई है. लंबे वक्त से बाउंड्री नहीं आई है. आखिरी बाउंड्री 54 गेंद पहले लगी थी. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 113 रन है. विराट कोहली 40 गेंदों में 38 और केएल राहुल 33 गेंदों में 18 पर खेल रहे हैं.
विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा काफी मायूस दिखीं. हालांकि, कोहली अभी क्रीज पर हैं, लेकिन भारत के जल्द तीन विकेट गिरने से स्कोर अब 350 तक जाना मुश्किल हो जाएगा. 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 104 रन है.
विराट कोहली बेहद विश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह केएल राहुल को अपने हिसाब से खिला रहे हैं. इन दोनों के बीच 34 गेंदों में 20 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 101 रन है. कोहली 34 और राहुल 10 पर खेल रहे हैं.
विराट कोहली और केएल राहुल अब संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 94 रन है. कोहली 29 गेंदों में चार चौकों की मदद से 30 और केएल राहुल बिना बाउंड्री के 14 गेंदों में सात रन पर हैं.
13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 89 रन है. विराट कोहली 25 गेंदों में 27 और केएल राहुल 12 गेंदों में पांच रनों पर खेल रहे हैं. भारत के रन बनाने की रफ्तार अब धीमी हो गई है.
गिल, रोहित और अय्यर के आउट होने से अब विराट कोहली पर भारत को बड़े स्कोर तक ले जाने का भार है. किंग कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. एडम जम्पा ने 12वां ओवर किया. इस ओवर में पांच सिंगल आए. 12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 87 रन है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बिल्कुल सन्नाटा हो गया है. सभी दर्शक खामोश हैं, और इसकी वजह है कि श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए हैं. अय्यर को पैट कमिंस ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. वह तीन गेंद में सिर्फ चार रन ही बना सके. 11वें ओवर में 81 के स्कोर पर भारत के तीन अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
भारत का दूसरा विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा. वे 31 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. विराट 23 रन और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 10 ओवरों में 80 रन बनाए हैं.
भारत ने 9 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 66 रन बनाए. विराट कोहली 23 रन और रोहित शर्मा 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टार्क ने 4 ओवरों में 29 रन देकर 1 विकेट लिया है. हेजलवुड ने 3 ओवरों में 25 रन दिए हैं.
भारत ने 8 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 61 रन बनाए. विराट 17 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 4 चौके लगाए हैं. रोहित 24 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने 7 ओवरों के बाद 54 रन बनाए. रोहित और कोहली ने टॉप गियर लगा दिया है. कोहली 13 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके लगाए हैं. रोहित 22 गेंदों में 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने 6 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 40 रन बनाए. रोहित शर्मा 21 गेंदों में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे दो छक्के लगा चुके हैं. विराट 8 गेंदों में 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
शुभमन गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली बैटिंग करने पहुंचे हैं. अब विराट और रोहित के कंधों पर अहम जिम्मेदारी है. ऑस्ट्रेलिया शुरुआती 4 ओवरों में बैकफुट पर थी. लेकिन विकेट लेते ही मैच का रुख बदल गया है. भारत ने 5 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 37 रन बनाए हैं.
भारत को पहला झटका लगा. कंगारू गेंदबाजा मिचेल स्टार्क ने शुभमन गिल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. गिल 7 गेंदों में महज 4 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने 4.2 ओवरों के बाद 30 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा ने विस्फोटक बैटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने 19 गेंदों में 25 रन बनाए हैं. रोहित 3 चौके और एक छ्क्का लगा चुके हैं. शुभमन गिल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 4 ओवरों में 30 रन बना लिए हैं.
भारत की सधी हुई शुरुआत हुई है. टीम ने 3 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 14 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके लगाए हैं. शुभमन गिल 4 गेंदों में 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के लिए महंगे साबित हुए. उन्होंने एक ओवर में 10 रन दिए.
भारत को रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दी. उन्होंने दूसरे ओवर में दो चौके लगाए. रोहित 12 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 2 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 13 रन बनाए.
भारतीय टीम ने पहले ओवर में 3 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 6 गेंदों में 3 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं. शुभमन गिल अभी खाता नहीं खोल सके हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉलिंग अटैक में जोश हेजलवुड को लेकर आई है. फाइनल मैच के लिए स्टेडियम खचाखच दर्शकों से भरा हुआ है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले का आगाज हो चुका है. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क को पहला ओवर सौंपा है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मैदान पर राष्ट्रगान के लिए तैयार हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम राष्ट्रगान के बाद पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेगी. यह मुकाबला ठीक 2 बजे शुरू हो जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ फाइनल मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. भारतीय खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. भारत ने प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. फाइनल मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला मुकाबला पिच नंबर 5 पर होगा. यह पिच भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान इस्तेमाल की गई थी. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को उस मुकाबले में आसानी से हरा दिया था.
भारतीय क्रिकेट टीम स्टेडियम पहुंच चुकी है. बीसीसीआई ने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं. कुलदीप यादव, रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ी पहुंच गए हैं.
आईसीसी ने मैच से ठीक पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम की तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों का किट से जुड़ा सामान रखा है. हेलमेट, पैड और कैप नजर आ रही है.
भारतीय क्रिकेट टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप का खिताब जीतने के करीब है. उसने 1983 और 2011 में जीत दर्ज की थी. अब वह तीसरे खिताब से महज एक कदम दूर है. टीम इंडिया के करोड़ों फैंस फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
नमस्कार. एबीपी न्यूज के विश्व कप 2023 फाइनल मैच के लाइव ब्लॉग में स्वागत है. हम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाले फाइनल मैच से जुड़ा हर अपडेट आप तक पहुंचाएंगे. इसमें क्रिकेट स्कोर और मैच अपडेट के साथ-साथ स्टेडियम से जुड़ी जानकारियां भी शामिल होंगी. हमारे साथ जुड़े रहें.
बैकग्राउंड
IND vs AUS, World Cup Final Score Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस हाई वोल्टेज मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं. मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की आग उगलती गेंदे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दिक्कत में डाल सकती हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा कंगारू गेंदबाजों से 20 साल पुराना हिसाब चुकता करने मैदान पर उतरेंगे. टीम इंडिया को रोकना पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए आसान नहीं होगा.
भारतीय टीम ने इस विश्व कप में सेमीफाइनल से पहले 9 मैच खेले और सभी जीते. इसके बाद उसने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हारकर फाइनल में जगह बनाई. भारत के पास विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं. कोहली इस बार सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 700 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं रोहित भी टॉप 5 में शामिल हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. शमी ने चमत्कारी प्रदर्शन किया है. उनकी घातक गेंदों का सामना करना ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच नंबर 5 पर होगा. यह पिच काफी सख्त है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ यहीं पर मैच खेला था. भारत ने पाकिस्तान को उस मुकाबले में आसानी से हरा दिया था. टीम इंडिया अब खिताबी मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -