IND vs AUS: ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने तोड़ा करोड़ों भारतीयों का सपना, ऑस्ट्रेलिया को छठी बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन
IND vs AUS, World Cup Final: 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो रहे ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन.
LIVE
Background
IND vs AUS, World Cup Final Score Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस हाई वोल्टेज मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं. मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की आग उगलती गेंदे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दिक्कत में डाल सकती हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा कंगारू गेंदबाजों से 20 साल पुराना हिसाब चुकता करने मैदान पर उतरेंगे. टीम इंडिया को रोकना पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए आसान नहीं होगा.
भारतीय टीम ने इस विश्व कप में सेमीफाइनल से पहले 9 मैच खेले और सभी जीते. इसके बाद उसने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हारकर फाइनल में जगह बनाई. भारत के पास विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं. कोहली इस बार सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 700 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं रोहित भी टॉप 5 में शामिल हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. शमी ने चमत्कारी प्रदर्शन किया है. उनकी घातक गेंदों का सामना करना ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच नंबर 5 पर होगा. यह पिच काफी सख्त है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ यहीं पर मैच खेला था. भारत ने पाकिस्तान को उस मुकाबले में आसानी से हरा दिया था. टीम इंडिया अब खिताबी मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड
IND vs AUS Final Full Highlights: फाइनल में हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वर्ल्ड कप का खिताब
2023 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो रहे ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन. खिताबी मैच में 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 47 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद हेड ने 120 गेंदों में 137 और लाबुशेन ने नाबाद 58 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बना है. फाइनल मुकाबले में कोई भी भारतीय गेंदबाज असरदार नहीं दिखा. हालांकि, शुरुआती ओवरों में बुमराह और शमी ने भारत की उम्मीदें जगाई थीं, लेकिन फिर दोनों बेअसर दिखे.
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया जीत से 11 रन दूर
ऑस्ट्रेलिया अब जीत से सिर्फ 11 रन दूर है. 44 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 230 रन हो गया है. ट्रेविस हेड 129 और मार्नस लाबुशेन 57 पर हैं. दोनों ने अपनी टीम की जीत पक्की कर दी है.
IND vs AUS Live Score: मार्नस लाबुशेन ने जड़ा अर्धशतक
मार्नस लाबुशेन ने 99 गेंदों में तीन चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ दिया है. 40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 225 रन हो गया है. वहीं ट्रेविस हेड 114 गेंदों में 128 रनों पर खेल रहे हैं.
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया जीते से सिर्फ 22 रन दूर
39 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 219 रन हो गया है. कंगारुओं को अब जीत के लिए 66 गेंदों में सिर्फ 22 रन बनाने हैं. ट्रेविस हेड 127 और मार्नस लाबुशेन 48 पर हैं.
IND vs AUS Live Score: जीत की तरफ तेजी से बढ़ रहे कंगारू
28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 214 रन हो गया है. अब कंगारुओं को जीत के लिए 72 गेंदों में सिर्फ 27 रन बनाने हैं. ट्रेविस हेड 124 और मार्नस लाबुशेन 45 पर खेल रहे हैं.