IND vs AUS: टीम इंडिया पिछले 10 सालों में टेस्ट में रही सबसे सफल टीम, जानें घरेलू सरज़मीं पर जीते कितने मैच
Border-Gavaskar Trophy 2023: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट में एक पारी और 132 रनों से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ टीम इंडिया ने एक और घरेलू टेस्ट जीत लिया.
Indian At Home Test In Last 10 Years: भारत दौरे पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया टीम ने नागपुर में भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच गंवा दिया. टीम इंडिया ने इस मैच में एक पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की. घरेली सरज़मीं पर टीम इंडिया ने एक और शानदार टेस्ट में जीत अपने नाम की. बीते करीब 10 सालों से घरेलू सरज़मीं पर टेस्ट मैच खेलते हुए टीम इडिया सबसे सफल टीम रही है. टीम ने बीते 10 सालों में घरेलू टेस्ट मैचों में 81.4 प्रतिशत जीत हासिल की है. वहीं विदेशी टेस्ट मैचों में टीम को 38.9 प्रतिशत जीत मिली है.
पिछले 10 सालों में कायम रहा टीम इंडिया का दबदबा
भारतीय टीम ने 2013 से घरेलू सरज़मीं पर ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज़, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश जैसी टीमों को टेस्ट मैचों में हराया है. वहीं विदेशी सरज़मीं पर खेलते हुए इंडिया टीम को कई टीमों के हाथों सिकस्त झेलनी पड़ी है. भारतीय टीम ने 2013 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से करारी शिकस्त दी थी, जो इंडिया में खेली गई थी. इसके बाद टीम ने एक बार फिर 2016-17 में घरेलू बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से धूल चटाई थी.
2023 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीता पहला मैच
गौरतलब है कि इस साल खेली जा रही घरेलू बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक बार फिर टीम इंडिया हावी दिखाई दे रही है. टीम ने नागपुर में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के तीसरे दिन ही एक पारी और 132 रनों से हरा दिया.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 177 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 400 रनो बोर्ड पर लगाकर 223 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी के लिए मेहमान ऑस्ट्रेलिया 91 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें...