IND vs AUS: पहले टी20 में ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज दोपहर 1:40 बजे से कैनबरा में खेला जाएगा.
![IND vs AUS: पहले टी20 में ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स IND vs AUS: in the first T20, it can be the playing eleven of both teams, these records can be made in the match IND vs AUS: पहले टी20 में ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/28000459/ind-vs-aus-odi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज दोपहर 1:40 बजे से कैनबरा में खेला जाएगा. वनडे सीरीज गवाने के बाद भारतीय टीम टी20 सीरीज का जीत से आगाज़ करना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की भी नजरें जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करने पर रहेंगी.
भारत में कैनबरा में ही ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में शिकस्त दी थी, ऐसे में विराट एंड कंपनी आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी. वहीं वनडे सीरीज जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 सीरीज में भी अपनी उसी फॉर्म को जारी रखना चाहेगी. हालांकि, डेविड वॉर्नर के चोटिल होने से टीम को तगड़ा झटका लगा है. ऐसे में अब उसकी बल्लेबाज़ी भारत के मुकाबले कुछ कमजोर दिख रही है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड कर सकते हैं पारी की शुरुआत
विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने पिछले बिग बैश सीजन में बतौर ओपनर अद्भुत प्रदर्शन किया था. वह अपनी टीम होबार्ट हरीकैंस के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे. ऐसे में पहले टी20 में डार्सी शॉर्ट की जगह उन्हें पारी की आगाज़ करने का मौका मिल सकता है. हालांकि, शॉर्ट को चोटिल डेविड वॉर्नर की जगह टीम में शामिल किया गया है.
इसके अलावा पिच को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम दो स्पिन गेंदबाजों के साथ मजबूत भारतीय टीम का सामना कर सकती है. ऐसे में एक बार फिर एश्टन एगर और एडम जेम्पा की जोड़ी एक्शन में दिख सकती है. वहीं तेज गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुज और एजे टाय एक्शन में दिख सकते हैं.
टी नटराजन को मिल सकता है डेब्यू का मौका
भारत के लिए इस मैच में केएल राहुल और शिखर धवन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि, टीम में मयंक अग्रवाल भी मौजूद हैं, ऐसे में कप्तान कोहली के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना काफी कठिन रहने वाला है.
इसके अलावा तीसरे वनडे में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन अब टी20 इंटरनेशनल में भी डेब्यू कर सकते हैं. इसके अलावा मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह अन्य तेज गेंदबाज होंगे. स्पिन विभाग में हमें एक बार फिर रविंद्र जेडजा और कुलदीप यादव की जोड़ी एक्शन में दिख सकती है.
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
इस मैच में 16 रन बनाते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (584) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 600 का आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन जाएंगे.
रविंद्र जडेजा ने अब तक भारत के लिए 49 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं. वह पहले मैच खेलने के साथ ही 50 टी-20 इंटरनेशनल का आंकड़ा छू लेंगे. वहीं जडेजा (8) इस मैच में तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं.
शिखर धवन (266) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने के मामले में युवराज (283) को पीछे छोड़ सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया- आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस/ मोइजेज हेनरिक्स, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, एडम जेम्पा, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुज और एजे टाय.
भारत- केएल राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल/मनीष पांडे, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव/वाशिंग्टन सुंदर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और टी नटराजन/ दीपक चहर.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)