ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. इस मैच में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की यह सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली. यह पहली बार है कि गाबा के मैदान पर किसी टीम ने 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा किया है. पांचवें दिन 300 से ज्यादा रन बनाकर जीते गए मुकाबलों की लिस्ट में भारत की ये जीत तीसरे नंबर पर दर्ज हो गयी है. ये पांचवीं बार है जब किसी टीम ने मैच के पांचवें दिन 300 से ज्यादा रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया हो.


ऑस्ट्रेलिया ने बनाए हैं पांचवे दिन सबसे ज्यादा रन 


पांचवें दिन 300 से ज्यादा रन बनाकर मुकाबला अपने नाम करने का रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है. जिसने इंग्लैंड के खिलाफ 1948 में लीड्स में हुए मुकाबले में अंतिम दिन 404 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था. इसके बाद नंबर आता है वेस्टइंडीज का जिसने इंग्लैंड के ही खिलाफ 1984 में लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए मैच में आखिरी दिन 344 रन बनाकर मुकाबला जीता था. तीसरे स्थान पर आज का मुकाबला था जहां टीम इंडिया ने आखिरी दिन 325 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया. 1977-1978 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के विरुद्ध पर्थ के मैदान पर खेले गए मैच के अंतिम दिन 317 रन बनाकर जीत दर्ज की थी. पांचवें नम्बर पर 2017 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच लीड्स में हुआ मुकाबला आता है जहां अंतिम दिन वेस्टइंडीज ने 317 रन बना ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.


भारत ने ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार जीती टेस्ट सिरीज


भारत ने ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती है. इससे पहले 2018-19 दौरे पर भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था. उस वक्त भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बनी थी. अब एक बार फिर भारत ने कंगारू टीम को उसके घर में हराकर इतिहास रच दिया है.


यह भी पढ़े 


रिषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 1000 रन, धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा


ऑस्ट्रेलिया में भारत की शानदार जीत से पूरे देश में उत्साह, प्रधानमंत्री मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई