भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथा सबसे कम स्कोर बनाया है. टीम इंडिया एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को 36 रनों पर ही ढेर हो गई. यह भारत का टेस्ट की एक पारी में सबसे कम स्कोर है. स्कोर जब 36 रनों पर 9 विकेट था तब मोहम्मद शमी को दाहिने हाथ पर गेंद लगी और वह रिटायर्ड हर्ट हो गए और इसी के साथ पारी खत्म हो गई.


टेस्ट की एक पारी में यह चौथा सबसे कम स्कोर है. इस लिस्ट में नंबर-1 पर न्यूजीलैंड है. न्यूजीलैंड की टीम 25 मार्च, 1955 को इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड में एक पारी में 26 रन ही बना पाई थी.


दूसरे और तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है
दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है जो टेस्ट में दो बार 30-30 रनों पर ऑल आउट हुई है. पहले 13 फरवरी, 1896 को पोर्ट एलिजाबेथ में इंग्लैंड के खिलाफ तो दूसरी बार 14 जून, 1924 को बमिर्ंघम में भी इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका 30 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. तीसरे नंबर पर भी दक्षिण अफ्रीका है जो एक अप्रैल, 1899 को इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन में एक पारी में 35 रन ही बना पाई थी.


चौथे नंबर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया संयुक्त रूप से भारत के साथ हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 12 फरवरी, 1932 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 36 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने 29 मई,1902 को इंग्लैंड के खिलाफ बमिर्ंघम में एक पारी में 36 रन बनाए थे.


इन दोनों के बाद भारत है जिसने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ विकेट खोकर 36 रन बनाए और मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट हुए इसी कारण भारतीय पारी खत्म मानी गई. भारतीय पारी में कोई भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका और यह भी एक रिकॉर्ड ही है. टेस्ट इतिहास में इससे पहले ऐसा सिर्फ एक बार ही हुआ है.


ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: टीम इंडिया के नाम हुआ बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड, कोई बल्लेबाज पार नहीं कर पाया दहाई का आंकड़ा


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हेजलवुड ने 8 रन देकर लिए 5 विकेट, हासिल किया बेहद ही खास मुकाम