IND vs AUS: 208 रन बनाकर भी नहीं जीत सकी टीम इंडिया, जानिए हार के बड़े कारण
IND vs AUS Mohali,: मोहाली में खेले गए पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. जानिए टीम इंडिया की हार के बड़े कारण क्या रहे.
India vs Australia: मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया. इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 209 रनों के विशाल लक्ष्य को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. आइये जानें भारत की इस करारी हार के बड़े कारण क्या रहे.
भुवनेश्वर कुमार को 19वां ओवर देना
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में भुवनेश्वर कुमार को 19वां ओवर देना भारतीय टीम को काफी भारती पड़ गया. एशिया कप के बाद भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए महत्वपूर्ण 19वां ओवर लेकर आए थे. हालांकि भुवी इस ओवर में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने इस ओवर में 16 रन खर्च कर मैच को लगभग खत्म कर दिया. वहीं आज उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवर में 52 रन खर्च किए.
खराब फील्डिंग
मोहाली में भारत के हार का एक बड़ा कारण उसकी खराब फील्डिंग भी रही. टीम ने खास मैच के महत्वपूर्ण मौके पर कैच टपकाएं. जिसका खामियाजा टीम को हार से चुकाना पड़ा. भारत के ओर से आज अक्षर पटेल और केएल राहुल ने आसान सा कैच गिरा दिया. भारत के इसी खराब फील्डिंग के कारण यह मैच हार गई.
चहल की खराब गेंदबाजी
भुवनेश्वर कुमार के तरह भारत के स्टार फिरकी गेंदबाज यजुवेंद्र चहल भी इस मैच में फिके नजर आए. उन्होंने अपने 3.2 ओवर के स्पेल में 42 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किया. उन्हें एक विकेट मैच के अंतिम ओवर में मिला जब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 2 रनों की दरकार थी.
वेड का नहीं निकाल पाए कोई तोड़
कैमरून ग्रीन के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि भारतीय टीम मैच में वापसी करेगी. पर ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने मैच के अंतिम ओवरों में 21 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रन की तूफानी पारी खेली. आज कोई भी भारतीय गेंदबाज वेड को परेशान नहीं कर पाया जिसका खामियाजा टीम को हार के रूप में चुकाना पड़ा.
यह भी पढ़ें: