India vs Australia Delhi 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी. अब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. यहां भारत का अब तक का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के साथ यहां खेले गए टेस्ट मैचों में सिर्फ एक बार हार का सामना किया है. अगर इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो वीवीएस लक्ष्मण का नाम पहले स्थान पर आएगा.


भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अभी तक कुल 7 मैच खेले हैं और इस दौरान 3 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच में हार का सामना किया है. यहां खेले 3 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.  ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली में भारत को आखिरी बार 1959 में हराया था. टीम इंडिया को इस मुकाबले में पारी और 127 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया ने दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया को अभी तक नहीं जीतने दिया है.


टीम इंडिया के लिए दिल्ली में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण के नाम दर्ज है. उन्होंने एक मैच में 259 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 200 रन रहा. इस मामले में दूसरे नंबर पर गौतम गंभीर है. उन्होंने एक मुकाबले में 242 रन बनाए थे. गंभीर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 206 रन रहा है. भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर हैं. उन्होंने 134 रन बनाए हैं.


गौरतलब है कि भारत ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया था. अब दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में 1 मार्च से आयोजित होगा. वहीं सीरीज का आखिरी मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : Cheteshwar Pujara: जब KKR के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए पुजारा, शाहरुख खान ने दक्षिण अफ्रीका में करवाई थी सर्जरी