IND vs AUS: आखिरी टेस्ट में बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, मैच से पहले यहां जानिए क्या हो सकती प्लेइंग 11
IND vs AUS: अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम बदलाव के साथ उतर सकती है. ऐसे में मुकाबले से पहले यहां जानिए क्या हो सकती टीम इंडिया कि संभावित Playing 11.
India vs Australia, Expected Playing 11: बुधवार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में अहमदाबाद में खेले जाने वाला आखिरी मुकाबला काफी निर्णायक हो गया है. टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए और यह सीरीज अपने नाम करने के लिए आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. ऐसे में चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है जानिए यहां.
शमी की वापसी तय
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंदौर टेस्ट का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अहमदाबाद टेस्ट में इस तेज गेंदबाज की वापसी तकरीबन तय है. अगर मोहम्मद शमी की अहमदाबाद टेस्ट में वापसी होती है तो मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है. बताते चलें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि भारत के अनुभवी स्टार तेज गेंदबाज शमी के टीम के प्लेइंग इलेवन में आने से टीम को भी फायदा होगा.
शमी के अलावा टीम इंडिया में एक और बड़ा बदलाव ईशान किशन के रूप में हो सकता है. दरअसल, किशन को भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मौका मिल सकता है. किशन टीम में केएस भरत की जगह शामिल हो सकते हैं. दरअसल, केएस भरत अभीतक मिले मौके को भुना नहीं पाएं हैं उनका बल्ला भी इस सीरीज में पूरी तरह से खामोश ही दिखा है. ऐसे में उन्हें अहमदाबाद में होने वाले आखिरी टेस्ट में बाहर किया जा सकता है.
क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, श्रीकर भारत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मो शमी
ऑस्ट्रेलिया: ख्वाजा/रेनशॉ, हेड, लैबसचेन, स्टीव स्मिथ, हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी, कुहुनेमैन, लियोन, स्टार्क, मर्फी