IND vs AUS, Expected Playing 11:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जहां भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी, वहीं दूसरे मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया. अब दोनों ही टीमों के बीच में इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में इस मुकाबले से पहले आज हम आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताएंगे.


बारिश का पड़ सकता है मैच पर साया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को चेन्नई में तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले आपको बता दें कि चेन्नई में सोमवार को जमकर बारिश हुई थी. वहीं मंगलवार को भी यहां बारिश होने का अनुमान है. हालांकि मैच के दिन बुधवार को चेन्नई में बारिश होने के सिर्फ 16 फीसदी चांस है. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबला बारिश के कारण तो नहीं रूकेगा मौसम की रिपोर्ट यही बताती है.


कब और कहां देखें लाइव
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच 22 मार्च, बुधवार को चेन्नई के एम ए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर की जाएगी.


संभावित प्लेइंग इलेवन


भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.


ऑस्ट्रेलिया – ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नश लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा.


यह भी पढ़ें:


क्रिकेट में क्या होता है डायमंड डक? कैसे ये गोल्डन डक से है अलग, जानिए यहां