India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम करीब 6 साल के बाद एक दूसरे के खिलाफ टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी. इस सीरीज से पहले इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच आखिरी बार 27 मार्च 2016 को टी20 मुकाबला खेला गया था.


मोहाली में भारत का रहा है शानदार रिकॉर्ड
मोहाली इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अबतक तीन इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें भारत ने तीनों मुकाबले अपने नाम किए हैं. भारत के लिए यह स्टेडियम इस लिहाज से काफी लकी माना जाता है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर भारत अपने इस रिकॉर्ड को और मजबूत करना चाहेगी. आपको बता दें कि भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.


उमेश यादव को मिला मौका
कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह उमेश यादव (Umesh Yadav) को टीम में शामिल कर लिया गया है. वह रविवार सुबह 7 बजे चंडीगढ़ भी पहुंच गए हैं. वह एयरपोर्ट से सीधे टीम होटल पहुंचे. टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी पहले ही यहां पहुंच चुके हैं.


जितनी तेजी से शमी की जगह उमेश को टीम में चुना गया और वह चंडीगढ़ पहुंचे हैं, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उमेश का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में खेलना लगभग तय है. अगर ऐसा होता है तो उमेश पूरे 43 महीने बाद T20I में नजर आएंगे. इससे पहले वह आखिरी बार फरवरी 2019 में T20I खेले थे. यह मैच भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला गया था.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे विराट कोहली, पैट कमिंस ने खुद कही यह बात


INDA vs NZA: India A को लगा बड़ा झटका, वनडे सीरीज से पहले चोट की वजह से बाहर हुए नवदीप सैनी