India vs Australia: ब्रिस्बेन में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की यह सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली. आइये जानें कि इस मैच में कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड्स बने.
भारत ने पहली बार गाबा में जीता टेस्ट मैच
गौरतलब है कि गाबा के मैदान पर भारत की यह पहली टेस्ट जीत है. इसके साथ ही भारत गाबा और वाका में टेस्ट जीतने वाला एशिया का पहला देश बन गया है.
32 साल गाबा में हारा ऑस्ट्रेलिया
वहीं गाबा के मैदान पर पिछले 32 साल में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली हार है. इससे पहले इस मैदान पर 1989 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा था. साथ ही गाबा में ऑस्ट्रेलिया 31 टेस्ट के बाद कोई मैच हारा है.
पांचवें दिन भारत ने बनाए 325 रन
गाबा टेस्ट जीतने के लिए भारत ने पांचवें दिन 325 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जीत के लिए पांचवें दिन भारत ने इससे पहले कभी इतने रन नहीं बनाए थे. साथ ही भारत जीत के लिए पांचवें दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया है. इससे पहले 1984 में वेस्टइंडीज ने लॉर्ड्स में 344 और 1948 में ऑस्ट्रेलिया ने लीड्स में जीत के लिए पांचवें दिन 404 रन बनाए थे.
ल्योन ने चौथी बार भारतीय बल्लेबाज को 90-100 के बीच में किया आउट
गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में नाथन ल्योन ने शुभमन गिल को 91 के स्कोर पर आउट किया. इस तरह ल्योन ने चौथी बार किसी भारतीय बल्लेबाज़ को 90-100 के बीच में आउट किया है. इससे पहले वह मुरली विजय (99), केएल राहुल (90) और ऋषभ पंत (97) को अपना शिकार बना चुके हैं.
मिशेट स्टार्क ने फेंका करियर का सबसे महंगा ओवर
46वें ओवर में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 20 रन दिए. यह स्टार्क के टेस्ट करियर का सबसे महंगा ओवर है. पुजारा ने उनके ओवर में एक छक्का समेत 20 रन जड़े थे.
ऑस्ट्रेलिया में भारत ने जीती दूसरी टेस्ट सीरीज
ऑस्ट्रेलिया में भारत ने दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती है. इससे पहले 2018-19 दौरे पर भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था. उस वक्त भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बनी थी. अब एक बार फिर भारत ने कंगारू टीम को उसके घर में हराकर इतिहास रच दिया है. अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बन गई है.
यह भी पढ़ें-