IND vs AUS: टी-20 सीरीज की विजयी शुरुआत करना चाहेगी टीम इंडिया, इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को कैनबरा में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस में कुछ युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है.
नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद शुक्रवार से टीम इंडिया टी-20 सीरीज का आगाज करेगी. तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा में खेला जाएगा. इस बार टीम की निगाहें वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेने पर होंगी. वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था. हालांकि तीसरे वनडे में टीम में हुए बदलावों से इंडिया लय में आने की कोशिश कर रही है. आखिरी वनडे में भारतीय टीम का प्रदर्शन ठीक रहा और अब बल्लेबाजों और गेंदबाजों की कोशिश होगी कि इस फॉर्म को बरकरार रखा जाए.
हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा पर होंगी निगाहें
वनडे सीरीज के पहले और तीसरे मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की तूफानी बल्लेबाजी से उनके हौसले बुलंद हैं. पांड्या ने आखिरी मैच में 76 गेंदों पर नाबाद 92 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने नाबाद 66 और विराट कोहली ने 63 रनों की पारी खेली थी. पांड्या से टी-20 सीरीज में इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है. वहीं निचले क्रम में जडेजा बल्ले से योगदान दे सकते हैं.
इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह
कप्तान विराट कोहली के पास इस सीरीज में कुछ गेंदबाज और बल्लेबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का विकल्प है. गेंदबाजी में वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती और दीपक चाहर में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है, वहीं बल्लेबाजी में संजू सैमसन या मनीष पांडे को टीम में शामिल किया जा सकता है. इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल (IPL 13) के हालिया सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि रोहित शर्मा की कमी टीम को खल सकती है.
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती.