IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया की इस हरकत से निराश हुए भारतीय फैन्स, BCCI के प्रति जताई नाराजगी
Indian Cricket Team: टी20 सीरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया की एक हरकत देखकर भारतीय फैन्स निराश हो गए, और बीसीसीआई को कोसना शुरू कर दिया.
IND vs AUS 1st T20I: वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज़ शुरू हो गई है. इस सीरीज़ का पहला मैच विशाखापट्नम में खेला गया, जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराकर सीरीज़ की शुरुआत जीत के साथ की है. यह पांच मैचों की सीरीज़, और पहले मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह के बदौलत टीम इंडिया ने जीत हासिल की, लेकिन जीतने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम का एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर फैन्स का दिमाग खराब हो गया.
टीम इंडिया के जश्न से निराश हुए फैन्स
भारतीय क्रिकेट के फैन्स भड़क गए, और सोशल मीडिया पर उन्होंने बीसीसीआई की क्लास लगा दी. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मैच में हराने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी इतने खुश हो गए कि उन्होंने केक कटिंग करके जीत का जश्न मनाया और बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस जश्न का वीडियो भी शेयर किया. टीम इंडिया के फैन्स को जश्न का यह वीडियो पसंद नहीं आया. वह निराश हो गए, और उसके बाद सोशल मीडिया पर बीसीसीआई को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
बीसीसीआई पर फूटा लोगों का गुस्सा
भारतीय टीम के फैन्स ने लिखा कि, अभी टीम इंडिया वर्ल्ड के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर आई है, और एक टी20 मैच जीतना के इतना जश्न क्यों. कुछ लोग कह रहे, ऐसे सौ मैच जीत लो, वर्ल्ड कप तो नहीं जीत पा रहे तो फायदा क्या. वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा कि, सेलीब्रेशन तो ऐसे कर रहे है, जैसे वर्ल्ड कप जीत लिया हो. आइए हम आपको भारतीय फैन्स को कुछ नाराज़गी वाले पोस्ट दिखाते हैं.
A nail-biting finish but plenty of pleasant faces in and out of the dressing room in Vizag 😃👌
— BCCI (@BCCI) November 24, 2023
Some BTS from #TeamIndia's win against Australia in Vizag 📽️🏟️#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TL67wcXavQ
BCCI waale babuji, kya celebrations hai, lagta hai World Cup jeet liye ho. Shaabaash …. Party ho jaye ?
— Nash (@nashforNHS) November 24, 2023
@BCCI sirf tum log Pitch Fix karne se haara hai apna team India....
— Md Jahangeer (@md_mdjahangeer) November 24, 2023
Abhi b Zakm baakhi hai...
aap ke tho Jeb bhar Gaye na bhai,
Aise 100 matches jeetlo kya fayda Cup nahin Jeet paare ...
Kismat kya karein
Aaa celebrations 😀 world cup win ki prathikram 🤩🤩🤩
— Mani #SSMB29 (@PokiriTweet) November 24, 2023
World Cup main phir har jayegi
— Apoorv awadhval (@ApoorvAwadhval) November 24, 2023
बहरहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था, और उन्होंने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 208 रन बना दिए, जिसमें जॉश इंग्लिश ने 50 गेंदों में 110 रनों की एक शानदार शतकीय पारी भी खेली. हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम ने 19.5 ओवर में 8 विकेट लक्ष्य पा लिया और जीत हासिल कर ली.