IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के पहले सत्र में भारतीय टीम की पहली पारी 400 रनों पर सिमट गई. भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के पहली पारी के स्कोर के मुकाबले 223 रनों की बढ़त हासिल करने के साथ मैच में अपनी पकड़ को काफी ज्यादा मजबूत कर लिया है.


तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो उस समय भारतीय टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन था. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने अपनी टीम को दिन की पहली सफलता रवींद्र जडेजा के रूप में दिलाई, जिन्होंने 70 रन बनाए.


इसके बाद अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी के बीच 9वें विकेट के लिए 52 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली. मोहम्मद शमी ने सिर्फ 47 गेंदों का सामना करते हुए 37 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले. उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर अपनी बढ़त को 200 के पार पहुंचाया.


इसके बाद भारतीय टीम की पहली पारी 400 रनों पर सिमट गई, जिसमें अक्षर पटेल ने शानदार 84 रन बनाए. वहीं कंगारू टीम की तरफ से इस पारी में टॉड मर्फी ने 7 विकेट अपने नाम किए तो वहीं नैथन ल्योन ने 1 और कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट अपने नाम किया.


दूसरे दिन के खेल में कप्तान रोहित शर्मा ने लगाया शानदार शतक


नागपुर टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल को लेकर बात की जाए तो वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के शानदार शतक की वजह से टीम इंडिया के नाम रहा. एक समय 168 के स्कोर तक टीम इंडिया अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर ना सिर्फ टीम की पारी को संभालने का काम किया बल्कि स्कोर को भी 200 के पार पहुंचा दिया.


रोहित शर्मा ने 212 गेंदों का सामना करते हुए 120 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद जडेजा ने अक्षर के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 88 रनों की अहम साझेदारी करते हुए टीम की पहली पारी के आधार पर बढ़त को 150 के पार भी पहुंचा दिया.


यह भी पढ़े...


IND vs AUS: धर्मशाला में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट पर छाए संकट के बादल, BCCI जल्द ले सकती है ये बड़ा फैसला