IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही पिच के बर्ताव को लेकर लगातार बयानों का दौर देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम 9 फरवरी को नागपुर में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम में भारतीय स्पिनरों का डर पहले से ही देखने को मिल रहा है. इसी कारण भारत आने के बाद उन्होंने अलूर क्रिकेट ग्राउंड में रविचंद्रन अश्विन की तरह गेंदबाजी करने वाले बड़ौदा के स्पिनर महेश पिथिया के सामने जमकर अभ्यास किया.
इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार नागपुर की पिच पर पहले दिन से टर्न देखने को मिल सकता है और इस वजह से भारतीय टीम रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा के अलावा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
कंगारू टीम के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का अभी तक काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है. वहीं अक्षर पटेल और कुलदीप यादव भी यदि टीम में शामिल किए जाते हैं तो ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इन चारों स्पिनरों का सामना करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला है. साल 2017 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी तो उस समय जडेजा और अश्विन की गेंदों के सामने उनके बल्लेबाज काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे.
रवींद्र जडेजा कर रहे टीम में लंबे समय के बाद वापसी
भारतीय टीम के शानदार हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा घुटने की सर्जरी के बाद पूरी तरह से फिट होकर लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. जडेजा ने अपनी फिटनेस को साबित करने के लिए रणजी ट्रॉफी में एक मुकाबला भी खेला था जिसमें उन्होंने एक ही पारी में 7 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं दूसरी तरफ अश्विन का घरेलू पिचों पर अब तक काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है जिसमें वह 300 से अधिक विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
यह भी पढ़े...