IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के शुरू होने का इंतजार सभी काफी बेसब्री से कर रहे हैं. इस टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर होगा. उससे पहले ही इस टेस्ट सीरीज की पिच को लेकर बयानबाजी का दौर लगातार देखने को मिल रहा है. ऐसे में नागपुर की पिच को लेकर अब जो खबरें सामने आ रही हैं, वो सच में चौंकाने वाली हैं.


ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंचने के बाद बेंगलुरु के समीप अलूर क्रिकेट ग्राउंड में जमकर अभ्यास करने के बाद 6 फरवरी को नागपुर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने से पहले ही पिच के बर्ताव को लेकर माइंडगेम खेलना शुरु कर दिया. उन्हें यह साफतौर पर पता है कि यदि स्पिनरों के लिए मददगार पिच मिलती है तो उनके लिए अश्विन और जडेजा की जोड़ी का सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है.


भारतीय टीम के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने बयान में कहा कि हम अपने घरेलू हालात का पूरी तरह से लाभ उठाना चाहते हैं और स्पिनर्स हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं. ऐसे में हम ऐसी पिच तैयार कर रहे हैं जो इन हालातों में स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सके.


नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की पिच को लेकर इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम ने इसे स्पिनरों के लिए मददगार बनाने के लिए कहा है. पिछले कुछ सालों में यह देखने को मिला है कि भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों का साफतौर पर दबदबा रहा है.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर नजर


बता दें कि भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में यदि भारतीय टीम 2 मैच भी जीतने में कामयाब हो जाती है तो वो लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी.


यह भी पढ़े...


Aaron Finch Retirement: नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका! कप्तान ने अचानक कर दिया संन्यास का एलान