Team India Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम 2023 की पहली टेस्ट सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. दोनों के बीच फरवरी-मार्च के महीने में चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. वनडे और टी20 इंटरनेशनल की तरह ही भारतीय टीम इस साल की पहली टेस्ट सीरीज़ भी भारत में खेलेगी. सीरीज़ का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले 10 सालों में घरेलू टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के आंकड़े काफी शानदार रहे हैं. 


पिछले 10 सालों में ऐसे रहे हैं टीम इंडिया के टेस्ट आंकड़े (घरेलू सरज़मीं पर)


बीते 10 सालों में भारतीय टीम ने घरेलू सरज़मीं पर कुल 42 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में टीम इंडिया ने कुल 34 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं टीम ने सिर्फ दो मैच गंवाए हैं. इसके अलावा कुल 6 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. टीम के इन आंकड़ों को देख यही लग रहा है कि इस बार भी भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने नाम कर लेगी. 


टीम इंडिया ने जीती थी पिछली घरेलू बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी


इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज़ के भारत दौरा किया था. इस घरेलू सीरीज़ में भारतीय टीम 2-1 से विजयी रही थी. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में 333 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद भारतीय टीम ने पलटवार करते हुए दूसरा टेस्ट मैच अपने नाम किया था. वहीं तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था और चौथे में 8 विकेट से जीत अपने नाम कर टीम इंडिया ने सीरीज़ पर कब्ज़ा किया था. 


इस बार लगातार चौथी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ जीतना चाहेगी टीम इंडिया


भारतीय टीम ने पिछली तीन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती हैं. 2016-17 में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2018-19 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर 2-1 से यह सीरीज़ अपने नाम की थी. वहीं 2020-21 में टीम इंडिया ने गाबा में ऐसिताहिस जीत दर्ज कर सीरीज़ पर 2-1 से कब्ज़ा किया था. अब एक बार फिर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में लगातार चौथी जीत दर्ज करनी चाहेगी. 


 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ का पहला टेस्ट, जानिए यहां के आंकड़े