IND vs AUS, Indian team's Hotel: भारतीय टीम इन दिनों दिल्ली में मौजूद है. टीम कल यानी 17 फरवरी से यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट खेलेगी. इस मैच से पहले टीम इंडिया के होटल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. टीम इंडिया के होटल बदल दिया गया है. इन दिनों शादी का ज़ोरदार सीज़न चल रहा है. इसके अलावा G20 समिट के चलते फाइव स्टार होटल बुक चल रहे हैं. इसी वजह से टीम के होटल में बदलाव किया गया है. दिल्ली में 2017 के बाद से टेस्ट मैच खेला जा रहा है.
इन होटेल में रुकती है टीम इंडिया
टीम इंडिया अक्सर ताज पैलेस या आईटीसी मौर्य होटल में रुकती है. लेकिन स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया इस बार करकरडुमा के होटल लीला में रुकवाया है. यहां विराट कोहली के अलावा टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद हैं. कोहली दिल्ली में अपने घर पर रुके हुए हैं.
घर पर रुके हैं किंग कोहली
विराट कोहली दिल्ली में अपने परिवार के साथ रुके हैं. कोहली का गुरुग्राम में घर है और वो वहीं अपने परिवार वालों के साथ रुके हुए हैं. कोहली अपना कुछ वक़्त फैमिली के साथ बिताना चहाते हैं. इससे पहले कल यानी बीती 15 फरवरी को कोहली अपनी पर्सनल कार से अभ्यास के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पहुंच थे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से स्टोरी शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी.
टेस्ट में फ्लॉप दिख रहे हैं किंग कोहली
विराट कोहली लंबे वक़्त से टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप दिखाई दे रहे हैं. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 26 गेंदों पर सिर्फ 12 रन बनाए थे. उन्होंने 2019 में अपना आखिरी टेस्ट शतक लगाया था. इसके बाद 2020, 2021 और 2022 में उनका टेस्ट औसत भी काफी खराब रहा. तीनों सालों में क्रमश: उन्होंने 19.33, 28.21 और 26.50 की एवरेज से रन बनाए हैं.
गौरतलब है कि कोहली ने अब तक अपने करियर में कुल 105 टेस्ट खेले हैं. इन मैचों की 178 पारियों में उन्होंने 48.68 की औसत से 8131 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 27 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं.
ये भी पढ़ें...