IND vs AUS: जडेजा के चोटिल होने से मुश्किल में फंसी भारतीय टीम, स्कैन के लिए भेजा गया
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम मुश्किल में फंसती दिख रही है. बल्लेबाजी के दौरान घायल होने के बाद ऋषभ पंत के बाद अब जडेजा को भी स्कैन के लिए भेजा गया है.
![IND vs AUS: जडेजा के चोटिल होने से मुश्किल में फंसी भारतीय टीम, स्कैन के लिए भेजा गया IND vs AUS: Indian team in trouble due to injury of Jadeja IND vs AUS: जडेजा के चोटिल होने से मुश्किल में फंसी भारतीय टीम, स्कैन के लिए भेजा गया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/09175332/jadeja-one.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां भारतीय क्रिकेट टीम काफी मुश्किल में दिख रही है. तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी की बल्लेबाजी के दैरान भारत के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. बल्लेबाजी के दौरान घायल हुए रविंद्र जड़ेजा को स्कैन के लिए भेजा गया है. इससे पहले भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत कोहनी की चोट के चलते स्कैन के लिए भेजे गए थे.
फिलहाल तीसरे टेस्ट मैच में जडेजा ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. वह पहली पारी में नाबाद 28 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. उन्होंने तेजी से खेलते हुए 37 गेंद पर 5 चौके लगाए थे. वहीं पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. उन्होंने पहली पारी में 18 ओवरों के दौरान 62 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे.
फिलहाल चोट के कारण स्कैन के लिए गए जडेजा पारी में जडेजा गेंदबाजी करने के लिए उपलब्ध नहीं है. जडेजा दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कह जा सकता है. रिषभ पंत का भी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर पाना तय नहीं है.
वहीं अपनी दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी धीमी रही है. वहीं भारतीय गेंदबाजों को शुरुआती सफलता भी हाथ लगी है. आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे पहले पुलवोस्की को अपना शिकार बनाया जिसके बाद इस सीरीज में अपना पहला टेस्ट खेल रहे डेविड वार्नर 13 रन के स्कोर पर अश्विन के गेंद पर lbw हो गए.
इसे भी पढ़ेंः IND Vs AUS Live Score Updates: लंच तक अच्छी स्थिति में टीम इंडिया, मजबूती के साथ डटे हुए हैं पुजारा
IND vs AUS: रोहित और गिल ने किया वो कमाल, जो 11 साल में नहीं कर पाई थी कोई भी भारतीय सलामी जोड़ी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)