Watch: कप्तान केएल राहुल ने जड़ा ‘मॉनस्टर’ सिक्स, मैदान के बाहर गिरी गेंद, वीडियो देख आप भी कहेंगे-वाह!
KL Rahul: इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल के बल्ले से एक बेहद ही शानदार छक्का देखने को मिला.
![Watch: कप्तान केएल राहुल ने जड़ा ‘मॉनस्टर’ सिक्स, मैदान के बाहर गिरी गेंद, वीडियो देख आप भी कहेंगे-वाह! IND vs AUS Indore 2nd ODI Indian captain KL Rahul hit monster six ball out of stadium Watch Video Watch: कप्तान केएल राहुल ने जड़ा ‘मॉनस्टर’ सिक्स, मैदान के बाहर गिरी गेंद, वीडियो देख आप भी कहेंगे-वाह!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/4c69fcef19e690a5d2d1f3754f6e4ac91695561121412582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KL Rahul's Monster Six: भारतीय कप्तान केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. उन्होंने 38 गेंदों में 52 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. कप्तान राहुल की इस पारी में 3 चौको और 3 दर्शनीय छक्के शामिल रहे. राहुल ने अपनी पारी में एक छक्का इतनी ज़ोरदार लगाया कि गेंद मैदान के बाहर जाकर गिरी.
राहुल के इस मॉनस्टर सिक्स का वीडियो बीसीसीआई के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर कैमरून ग्रीन की गेंद पर डीप मिड विकेट की ओर ज़ोर से बल्ला धुमाया. राहुल के बल्ले से लगने के बाद गेंद सीधा स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी. राहुल ने यह छक्का पहली पारी के 34वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया.
राहुल के बल्ले से पिछली पांच पारियों में निकला 1 शतक और दो अर्धशतक
केएल राहुल ने 10 सितंबर को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के ज़रिए क्रिकेट फील्ड पर इंजरी से कई महीनों बाद वापसी की. वापसी करते ही राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 111* रनों की पारी खेली. इसके बाद एशिया कप में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 39 और बांग्लादेश के खिलाफ 19 रन बनाए. फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के शुरुआती दोनों मैचों में उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली. मोहाली में खेले गए पहले मुकाबले में उन्होंने रनों का पीछा करते हुए नाबाद 58* और दूसरे मैच में 52 रन बनाए.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 400 का लक्ष्य
इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए श्रेयस अय्यर (105) और शुभमन गिल (104) ने शतकीय पारी खेली. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव (72*) और कप्तान केएल राहुल ने (52) शानदार अर्धशतक लगाया.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS: इंदौर वनडे में दिखा अजीब नज़ारा, एक ओवर में 2 बार आउट हुए श्रेयस अय्यर!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)