IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया में फेरबदल तय, आखिरी मुकाबले में नजर नहीं आएंगे ये तीन खिलाड़ी!
India vs Austrlia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से खेला जाएगा. अहमदाबाद में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय है.
India vs Australia 4th Test: भारत को तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले में कंगारुओं ने टीम इंडिया को 9 विकेट हराया. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालिफाई कर लिया. वहीं भारत को अब अगले मैच के रिजल्ट तक इंतजार करना पड़ेगा. इंदौर टेस्ट गंवाने के बाद आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम में बदलाव तय हैं. ऐसे में भारत के कम से कम तीन खिलाड़ियों पर गाज गिरेगी. आइए आपको बताते हैं कि वे कौन से खिलाड़ी हैं जिन्हें अहमदाबाद टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है.
यह खिलाड़ी होंगे बाहर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस अंतिम मुकाबले में श्रीकर भरत, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज का भारतीय की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना तय है. श्रीकर भरत ने नागपुर टेस्ट में अपने करियर का आगाज किया था. लेकिन वह पिछले तीन टेस्ट में अपने आपको साबित नहीं कर पाए. वह पिछली पांच पारियों में सिर्फ 57 रन बना पाए. इसलिए उन्हें चौथे मैच में मौका मिलना मुश्किल है.
इंदौर टेस्ट टेस्ट में मोहम्मद शमी की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया. लेकिन वह बैटिंग और बॉलिंग में खाता नहीं खेल पाए. किसी भी टेस्ट मैच में यह उनका निराशाजनक प्रदर्शन हैं. इसलिए उन्हें अंतिम टेस्ट मैच मौका मिलना मुश्किल है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी इंदौर टेस्ट में निराश किया. उनका भी चौथे मुकाबले से बाहर रहना तय है.
इन मिल सकता है मौका
अहमदाबद टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय है. भारत के संभावित तीन खिलाड़ियों श्रीकर भरत, मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर को बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को मौका मिलने की उम्मीद है. क्योंकि ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म में हैं. जबकि मोहम्मद शमी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉलिंग करने का काफी अनुभव है. ऐसे में इन तीनों खिलाड़ियों को अंतिम टेस्ट में चांस मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: