IND vs AUS, Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर से होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज़ में 0-2 से आगे है. एक ओर भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी तो वहीं कंगारू टीम पलटवार करने के इरादे से उतरेगी. बहरहाल इस मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका रहेगा. उन्हें इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए बस 77 रन बनाने होंगे.
77 रन बनाते ही विराट बना देंगे बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास इंदौर टेस्ट में भारत में टेस्ट खेलते हुए 4 हजार रन पूरे करने का सुनहरा मौका रहेगा. विराट ने अबतक भारत में 48 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 74 पारियों में 59.43 की औसत से 3923 रन बनाए हैं. ऐसे में विराट कोहली के पास इंदौर टेस्ट में 4 हजार टेस्ट रन भारत में खेलते हुए पूरे करने का सुनहरा मौका है. आपको बता दें कि विराट ने भारत में टेस्ट खेलते हुए अबतक 13 शतक और 12 अर्धशतक लगाएं हैं.
सीरीज़ में बढ़त बना चुकी है टीम इंडिया
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने इस सीरीज़ में शुरुआती 2 मैच जीतकर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. वहीं अगर भारतीय टीम तीसरा मैच जीत जाती है तो एक बार फिर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी. टीम ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में एक पारी और 132 रन और दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी भारत
भारतीय टीम अगर इंदौर में तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर लेती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी. मौजूदा वक़्त में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में 64.06 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया 66.67 जीत प्रतिशतक के साथ अव्वल नंबर पर काबिज़ है.
यह भी पढ़ें: