IND vs AUS: कैमरून ग्रीन की इंजरी ऑस्ट्रेलिया का माइंड गेम तो नहीं? सामने आ रही हैं चौंकाने वाली रिपोर्ट्स
IND vs AUS: कैमरून ग्रीन की फिटनेस को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से अभी तक यह साफ नहीं किया जा रहा कि वह नागपुर टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं.
IND vs AUS: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन की फिटनेस को लेकर अभी तक तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हो सकी है. नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने ग्रीन की फिटनेस को लेकर भी अभी तक कोई साफ बात नहीं की है कि वह पहले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं.
वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की तरफ से सामने आ रही खबरों की मानी जाए तो कैमरून ग्रीन अपनी उंगली की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और वह पहले टेस्ट मैच की एकादश में शामिल किए जा सकते हैं. बता दें कि ग्रीन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के दौरान उंगली में चोट लगी थी.
ऑस्ट्रेलिया के अखबार द एज और सिडनी मार्निंग हेराल्ड में छपे कंगारू टीम के एक सूत्र के बयान के अनुसार ग्रीन अपनी चोट से काफी तेजी के साथ रिकवर कर रहे हैं और उनके पहले टेस्ट मैच खेलने की संभावना भी अब काफी ज्यादा बढ़ चुकी है.
कोच मैकडोनाल्ड ने ग्रीन की फिटनेस पर दिया यह अपडेट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू को दिए अपने बयान में कंगारू टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने अपने दिए बयान ग्रीन की फिटनेस को लेकर कहा कि वह काफी तेजी के साथ रिकवर कर रहे हैं, लेकिन अभी हम यह तय नहीं कर सके हैं कि उन्हें पहले टेस्ट मैच में शामिल करना है या नहीं.
मैकडोनाल्ड ने अपने बयान में आगे कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि वह गेंदबाजी करने के दौरान किसी भी तरह असहज दिख रहा था. हालांकि बल्लेबाजी के दौरान कुछ गेंदों का सामना करते हुए वह थोड़ा मुश्किल में जरूर दिखाई दिए थे. पिछले कुछ दिनों में उनकी चोट में काफी सुधार देखने को मिला है. यदि सबकुछ ठीक रहता है तो शायद वह आपको पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं.
यह भी पढ़े...
एक बार फिर विवादों में घिरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली, वाइफ को पीटने का लगा आरोप, FIR दर्ज