IND vs AUS: क्या रोहित शर्मा से हो रही है बड़ी चूक? अक्षर पटेल का नहीं कर पा रहे सही से इस्तेमाल
India vs Australia: कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अक्षर पटेल का ठीक से उपयोग नहीं कर पाए हैं. अक्षर ने पिछले तीन मैचों में सिर्फ एक विकेट लिया है.
India vs Australia Test Series 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक स्पिनर्स का बोलबाला रहा है. इंदौर में खेले गए तीसरे मैच में भी सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर्स ने चटकाए. इस सीरीज में अब तक रवींद्र जडेजा, नाथन लियोन और आर अश्विन काफी सफल रहे हैं. वहीं भारतीय टीम का एक स्पिनर ऐसा है जो टर्निंग ट्रैक पर विकेट लेने के लिए तरस रहा है. वह स्पिनर बॉलर अक्षर पटेल हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैचों में अक्षर पटेल सिर्फ एक विकेट लिए पाए हैं. अब सवाल उठता है क्या भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अक्षर पटेल का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं?
जडेजा-अश्विन के मुकाबले अक्षर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैचों में अगर देखा जाए तो रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 21 विकेट लिए हैं. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. वहीं आर अश्विन विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 18 विकेट चटकाए हैं. रोहित शर्मा ने इन दोनों ही गेंदबाजों का इस्तेमाल बड़ी ही चतुराई से किया है. लेकिन रोहित अक्षर पटेल का इस्तेमाल कैसे किया जाए इसमें चूक कर रहे हैं. सीरीज के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो अक्षर ने रवींद्र जडेजा और आर अश्विन से कम ओवर की बॉलिंग की है. जडेजा इस सीरीज में अब तक 106.1 और अश्विन 95.1 ओवर की बॉलिंग कर चुके हैं. जबकि अक्षर पटेल ने महज 39 ओवर की बॉलिंग की है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि रोहित शर्मा या अक्षर का सही से इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं. या फिर वह खुद विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
अक्षर के विकल्प की तलाश
एक बात साफ है अक्षर पटेल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी बैटिंग की वजह से टीम में बने हुए हैं. वह इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. अक्षर तीन मैचों में 185 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं. अक्षर अपनी बैटिंग की अपेक्षा बॉलिंग के लिए ज्यादा जाने जाते हैं. लेकिन इस सीरीच में वह बॉलिंग में फ्लॉप रहे हैं. अब चौथे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा को उनके विकल्प की तलाश करनी होगी. क्योंकि यह भारत के लिए अहम मैच है. अगर टीम इंडिया चौथे मुकाबले में हार जाती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो जाएगी. ऐसे में रोहित शर्मा के लिए कुलदीप यादव बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: