IND Vs AUS: टीम इंडिया को खलेगी ईशांत शर्मा की कमी, इस खिलाड़ी को Playing XI में जगह मिलना तय
IND Vs AUS: ईशांत शर्मा की चोट ने टीम इंडिया की मुश्किलें जरूर बढ़ाई हैं, लेकिन उनके स्थान पर तीन खिलाड़ी Playing XI में जगह बनाने के दावेदार बने हुए हैं.
![IND Vs AUS: टीम इंडिया को खलेगी ईशांत शर्मा की कमी, इस खिलाड़ी को Playing XI में जगह मिलना तय IND Vs AUS, Ishant Sharma will be missed by India, Umesh Yadav in Playing XI IND Vs AUS: टीम इंडिया को खलेगी ईशांत शर्मा की कमी, इस खिलाड़ी को Playing XI में जगह मिलना तय](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/25141529/Rohit-Sharma-Ishant.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका था, लेकिन वह चोट की वजह यह मौका चूक दे. दरअसल, ईशांत शर्मा सचिन तेंदुलकर के बाद पांच बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन सकते थे. ईशांत शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया उमेश यादव, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका देगी.
ईशांत ने आस्ट्रेलिया में 13 मैचों 31 विकेट अपने नाम किए हैं. इन 31 में से उन्होंने करीब दो-तिहाई विकेट नंबर एक से नंबर पांच तक के बल्लेबाजों के लिए हैं. आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पिछले सप्ताह कहा था कि भारत को ईशांत की कमी खलेगी. उन्होंने कहा था, "ईशांत का न होना उनके लिए संभवत एक बहुत बड़ा नुकसान है. उन्होंने काफी क्रिकेट खेले हैं. उनके बिना उनकी टीम मजबूत नहीं होगी."
भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को स्मिथ का समर्थन करते हुए कहा कि निश्चित रूप से ईशांत की कमी खलेगी क्योंकि वह काफी सीनियर तेज गेंदबाज है. उन्होंने ही कहा कि इसके बावजूद भारत के पास अच्छे विकल्प है.
उमेश यादव को मौका मिलना लगभग तय
रहाणे ने कहा, " मुझे लगता है कि हमारे पास वास्तव में एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है. उमेश, सैनी,सिराज, बुमराह और शमी सभी अच्छे गेंदबाज हैं और उनके पास अनुभव भी है. उन्हें पता है कि यहां कैसी गेंदबाजी करनी है. यह सब गेंदबाजी साझेदारी को लेकर है. आप जानते हैं कि हमने पिछली बार यहां अच्छी गेंदबाजी की थी. यह नयी सीरीज है जो गुलाबी गेंद से शुरू होगी. लय हासिल करना जरूरी है. मेरा मानना है कि हमारे गेंदबाज 20 विकेट ले सकते हैं."
रहाणे ने संकेत दिया कि ईशांत की अनुपस्थिति में भारत पहले टेस्ट में उमेश के साथ उतर सकता है. उमेश दूसरे अभ्यास मैच में नहीं खेले थे. लेकिन पहले अभ्यास मैच में उन्होंने चार विकेट लिए थे. उन्होंने आस्ट्रेलियाई ओपनर जो बर्न्स को दोनों बार और कप्तान टिम पेन को भी आउट किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)