Virat Kohli Catch India vs Australia: विराट कोहली ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे विश्व कप 2023 के पांचवें मुकाबले में हैरत-अंगेज कैच लपका. कोहली ने जसप्रीत बुमराह के ओवर में हवा में उछलकर मार्श का कैच लिया. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर खिलाड़ी मिचेल मार्श जीरो पर आउट हो गए. कोहली के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है और यह भारत में आयोजित हो रहा है. टीम इंडिया का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है.


दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम की शुरुआत खराब रही. ओपनर मिचेल मार्श 6 गेंदों का सामना करते हुए जीरो पर आउट हुए. भारत की ओर से तीसरा ओवर बुमराह कर रहे थे. मार्श ने इस ओवर की दूसरी गेंद को खेलना चाहा. लेकिन गेंद बल्ले को छूती हुई स्लिप में खड़े कोहली के करीब जा पहुंची. कोहली ने यह देख डाइव लगा दी और हैरत-अंगेज कैच पकड़ लिया. कोहली के इस कैच की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है. 


टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने पहली सफलता दिलाई. उन्होंने खबर लिखने तक 4 ओवरों में महज 11 रन देकर 1 विकेट लिया. मोहम्मद सिराज ने भी अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 3 ओवरों में 9 रन दिए और 1 मेडन निकाला. हार्दिक पांड्या की शुरुआत खराब रही. उन्होंने 2 ओवरों में 21 रन लुटाए.


गौरतलब है कि भारत का विश्व कप 2023 में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से है. यह मुकाबला चेन्नई में आयोजित हो रहा है. टीम इंडिया इसके बाद अफगानिस्तान से भिड़ेगी. भारत-अफगान मैच दिल्ली में 11 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा.






यह भी पढ़ें : IND vs AUS: मैदान पर उतरने से पहले ही रोहित के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, धोनी-द्रविड़ की लिस्ट में बनाई जगह