भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू जमीन पर 9 फरवरी से 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में खेला जाएगा. इस समय भारतीय टीम नागपुर में टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने से पहले स्पिन गेंदबाजों के सामने जमकर अभ्यास कर रही है.


इसी कड़ी में टीम के साथ 2 और ऑफ स्पिनर्स को बतौर नेट गेंदबाज टीम में शामिल किया गया है. हरियाणा के जयंत यादव और दिल्ली के पुलकित नारंग नागपुर में टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं. जयंत इससे पहले भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेल चुके हैं, वहीं पुलकित घरेलू क्रिकेट में सर्विसेज के लिए खेलते हैं.


इससे पहले भारतीय टीम के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर आर साई किशोर, राहुल चाहर, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को जोड़ा गया था. इतने सारे स्पिन गेंदबाजों को बतौर नेट गेंदबाज जोड़ने की एक सबसे बड़ी वजह यह भी है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिनर नैथन ल्योन के खिलाफ पूरी तरह से तैयार होकर मैदान पर उतरना चाहते हैं.


पुजारा को 10 बार तो कोहली को 7 बार ल्योन बना चुके अपना शिकार


नैथन ल्योन का भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में अभी तक शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है. ल्योन ने भारत के खिलाफ 22 टेस्ट मैचों में अब तक 34.76 के औसत से कुल 94 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं भारत में उनके रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो 7 टेस्ट मैचों में 30.59 के औसत से कुल 34 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.


इसके अलावा ल्योन का भारतीय टीम के 2 प्रमुख बल्लेबाजों के खिलाफ भी रिकॉर्ड काफी शानदार अब तक देखने को मिला है. जिसमें उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को अब तक टेस्ट फॉर्मेट में 10 बार अपना शिकार बनाया है. वहीं विराट कोहली भी ल्योन को 7 बार अपना विकेट दे बैठे हैं जबकि कप्तान रोहित शर्मा को ल्योन ने 6 बार आउट किया है.


यह भी पढ़े...


IND vs AUS 1st Test: नागपुर में स्पिनर्स को मिलती है ज्यादा मदद, तीसरी और चौथी पारी में 200 रन बनाना भी होता है मुश्किल