नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर के चोटिल होने के बाद जो बर्न्स को टीम में मौका दिया गया था. जिसमें वह पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे. जिसके कारण उन्हें सिडनी टेस्ट से पहले क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया था. अब उन्होंने बड़ा कारनामा करते हुए क्रिकेट के मैदान पर अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को जीत भी दिलाई है.


BBL में जड़ा अर्धशतक


दरअसल जो बर्न्स को उनकी खराब फॉर्म के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था. अब उन्होंने BBL में अपनी टीम ब्रिसबेन हीट के लिए खेलते हुए शानदार अर्धशतक लगा दिया है. उन्होंने 38 गेंदों पर 52 रन बनाकर अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई. यह मुकाबला उन्होंने बिग बैश लीग के दौरान सिडनी थंडर्स के खिलाफ खेला था.


टेस्ट सीरीज में रहे फ्लॉप


वहीं भारतीय टीम के साथ टेस्ट सीरीज के दौरान जो बर्न्स पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए थे. पहले दो टेस्ट की तीम पारियों में वह 0,4 और 8 रन ही बना पाए थे. जिसका खामियाजा उन्हें टीम से बाहर होकर चुकाना पड़ा है. फिलहाल खराब फॉर्म के बाहर होने के बाद बिग बैश लीग में वह कमाल करने से नहीं चुके हैं. उनके शानदार अर्धशतक की तारीफ हो रही है.


इसे भी पढ़ेंः
अस्पताल में भर्ती सौरव गांगुली पर कीर्ति आजाद का विवादित ट्वीट, फैंस हुए नाराज


IND v AUS: सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया पर लगा पहरा, होटल के बाहर नहीं जा सकेंगे खिलाड़ी