IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगातार हार के बाद बड़ा झटका, दो दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से हुए बाहर!
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली टेस्ट में हार के बाद एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.
![IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगातार हार के बाद बड़ा झटका, दो दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से हुए बाहर! IND vs AUS Josh Hazlewood ruled out Test series against India David warner return IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगातार हार के बाद बड़ा झटका, दो दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से हुए बाहर!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/c1c97e28c608ed215cd20f879c990d5e1676875862093344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Josh Hazlewood India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के लिए दिल्ली टेस्ट में हार के बाद सोमवार को एक और बुरी खबर आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक जोश हेजलवुड चोट की वजह से भारत के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. हेजलवुड के साथ डेविड वॉर्नर को भी ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है. वहीं पैट कमिंस पहले ही पारिवारिक दिक्कत की वजह से जाने के लिए तैयार हैं.
ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. इसके ठीक बाद कप्तान पैट कमिंस के लिए घर से बुलावा आ गया. उनके परिवार में स्वास्थ्य से संबंधित गंभीर दिक्कत चल रही है. इसके ठीक बाद सोमवार को हेजलवुड के सीरीज से बाहर होने की खबर आई. फोक्स क्रिकेट की एक खबर के मुताबिक हेजलवुड चोट की वजह से भारत के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके साथ-साथ डेविड वॉर्नर को भी ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है. वॉर्नर की कोहनी में फ्रैक्चर है. लिहाजा वे भी साथ जा सकते हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम खराब फॉर्म से गुजर रही है. टीम के खिलाड़ी भारत की पिचों में अभी तक फेल नजर आए हैं. ऐसी स्थिति में टीम के मुख्य खिलाड़ियों का बाहर होना नुकसान की बात है. ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. यह मैच नागपुर में खेला गया था. इसके बाद दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला गया. इसमें ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
यह भी पढ़ें : Pat Cummins: दिल्ली टेस्ट के बाद सीरीज छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौटे पैट कमिंस, लगातार दो हार के बाद टीम को बड़ा झटका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)