IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रच डाला इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
Border Gavaskar Trophy: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में एक और इतिहास रच दिया है. गाबा टेस्ट में उस्मान ख्वाजा का विकेट लेकर उन्होंने दिग्गज गेंदबाज और पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Jasprit Bumrah Most Test wickets on Australian Soil: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. इस कठिन टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम फॉर्म के मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम से पिछड़ती नजर आ रही है. लेकिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर उभरे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक शानदार गेंदबाजी कर दिग्गज कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं.
जसप्रीत बुमराह ने तोड़ कपिल देव का रिकॉर्ड
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से मैच में जान फूंक दी. गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा और सबसे तेज टेस्ट विकेट लेने के रिकॉर्ड में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया. बुमराह ने उस्मान ख्वाजा का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की. बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का विकेट लेकर कपिल देव के 51 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
खिलाड़ी | मैच | पारी | विकेट | औसत |
जसप्रीत बुमराह | 10* | 20 | 53 | 17.15 |
कपिल देव | 11 | 21 | 51 | 24.58 |
अनिल कुंबले | 10 | 18 | 49 | 37.73 |
आर अश्विन | 11* | 19 | 40 | 42.42 |
बिशन सिंह बेदी | 7 | 14 | 35 | 27.51 |
सीरीज में भारत के सबसे असरदार गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती दी है. मौजूदा सीरीज में तीसरे टेस्ट मैच तक उन्होंने 20 विकेट लिए हैं और उनका औसत 10.90 का है. गाबा टेस्ट की पहली पारी में जब दूसरे भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब बुमराह ने 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया था. इसके बाद दूसरी पारी में बुमराह ने 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उनका यह प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हुआ.