India vs Australia 1st Test, KS Bharat, Ishan Kishan: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगा. नागपुर में गुरुवार से खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले हर कोई यह जानना चाहता है कि टीम इंडिया में चोटिल ऋषभ पंत की जगह कौन लेगा? इस बीच पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विकेटकीपर को लेकर अपनी पसंद बताई है.
रवि शास्त्री का मानना है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से पहले भारत के प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह के लिए केएस भरत और ईशान किशन के बीच बेहतर कीपर को मौका देंगे.
गौरतलब है कि कार दुर्घटना में घायल होने के कारण ऋषभ पंत अनिश्चित काल के लिए मैदान से दूर हैं. ऐसे में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में 9 फरवरी से शुरू होने वाले शुरुआती टेस्ट से पहले दो अनकैप्ड विकेटकीपर भरत और ईशान के बीच चयन करना है.
रवि शास्त्री ने कहा, "अगर ईशान किशन या केएस भरत में से किसी एक को लेने की बात आती है तो मुझे लगता है कि आपको क्या करना होगा कि पिच किस तरह से खेलने वाली है. मैं देखूंगा कि क्या यह टर्निग पिच होगी, फिर मैं बेहतर विकेटकीपर को मौका देने के बारे में सोचूंगा. यह फैसला टीम प्रबंधन को करना होगा."
पूर्व हेड कोच ने आगे कहा, "बेहतर कीपर इसलिए क्योंकि रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को स्टंप्स के पीछे एक अच्छे कीपर की जरूरत होगी, क्योंकि इससे गेंदबाजों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा."
ऋषभ पंत के बारे में बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, अब यह वास्तव में एक कठिन फैसला होने वाला है. ऋषभ पंत कितना महत्वपूर्ण है. वह स्टंप के पीछे दोनों काम अच्छा करते हैं, न केवल उनकी कीपिंग में काफी सुधार हुआ है, बल्कि वह बल्लेबाज के रूप में मैच विनर हैं.
शास्त्री ने कहा, लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में, वह इतने खतरनाक हैं कि वह खेल को किसी समय भी पलट सकते हैं. वास्तव में, उन्होंने पिछले दो-तीन वर्षों में शीर्ष पांच भारतीय बल्लेबाजों की तुलना में अधिक मैच जीतने वाली पारियां खेली हैं. उनका ना होना एक बड़ा झटका है.
बता दें कि 2020 के बाद से ऋषभ पंत ने टेस्ट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं, जिसमें 38 पारियों में 43.3 की औसत से 1517 रन हैं. 2018/19 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पंत ने चार मैचों में 350 रन बनाए, जिसमें सिडनी में नाबाद 159 रन शामिल हैं. इस सीरीज में पंत ने 20 कैच भी लपके थे.
वहीं 2020/21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पंत ने आठ कैच लेने के अलावा तीन मैचों में 68.50 की औसत से 274 रन बनाए. उन्होंने सिडनी में 97 और ब्रिसबेन में नाबाद 89 रनों की पारी से दुनिया भर के प्रशंसकों को हैरान कर दिया था, जिससे टीम इंडिया ने 328 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार लगातार 2-1 से सीरीज जीत हासिल की.