Rohit Sharma On Kuldeep Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला गया. इस मुकाबले में कंगारुओं ने भारत को 21 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. भारत की टीम चार साल बाद अपने होम ग्राउंड पर एकदिवसीय श्रृंखला हारी है. इससे पहले भारत साल 2019 में अपनी धरती पर वनडे सीरीज हारा था. तीसरे वनडे में भारतीय खिलाड़ियों पर दबाव देखने लायक था. इस दौरान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव पर अपना आपा खो दिया. कुलदीप ने डीआरएस लेने के लिए रोहित शर्मा को राजी किया लेकिन डीआरएस पक्ष में नहीं जाने पर वह काफी खफा हुए. 


39वें ओवर की घटना


कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया की पारी का 39वां ओवर फेंकने आए. इस दौरान उनके सामने एश्टन एगर थे. चाइनामैन बॉलर ने एश्टन एगर को गुगली फेंकी. जो उनके बल्ले पर नहीं आई और जाकर पैड पर लगी. कुलदीप ने आउट की अपील की. अंपायर ने अपील को नकार दिया. तब उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा से रिव्यू लेने के लिए कहा. हिटमैन ने रिव्यू लिया. लेकिन रिव्यू के दौरान स्पष्ट हुआ की इंपैक्ट लाइन से बाहर था. इस दौरान रोहित शर्मा विराट कोहली से बात करते नजर आए. जिसके बाद डीआरएस खराब करने को लेकर वह कुलदीप यादव पर काफी नाराज हुए. 



ऐसा रहा ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा


ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर 4 टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली. टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में कंगारुओं को 2-1 से शिकस्त दी. इंदौर में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने एक पारी और 132 रन से जीता. वहीं दिल्ली में हुई दूसरे मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इंदौर में खेला गया तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता. जबकि अहमदाबाद में खेला गया चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा. इसके बाद दोनों देशों के बीच एकदिवसीय सीरीज खेली गई. मुंबई में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने मेहमानों के 5 विकेट से हराया. विशाखापट्टनम में हुए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए भारत को 10 विकेट से रौंदा. जबकि, चेन्नई में खेले गए तीसरे मैच में कंगारुओं ने भारत को 21 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. 


यह भी पढ़ें:


Photos: IPL 2023 में सबसे ज्यादा खतरनाक प्रदर्शन कर सकते हैं ये गेंदबाज, देखें लिस्ट में कितने भारतीय