IND vs AUS: शुभमन गिल की तकनीक के कायल हुए दिग्गज खिलाड़ी, तारीफ में कही ये बड़ी बात
शुभमन गिल ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में 101 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके शामिल रहे.
India vs Australia: अपने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक जमाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को चारों तरफ से तारीफें मिल रही हैं. भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक और पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने गिल को पहले अर्धशतक पर बधाइयां दी हैं. इसके अलावा भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी गिल की तकनीक के मुरीद हो गए हैं.
गिल ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में 101 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके शामिल रहे. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कहा कि गिल तकनीकी रूप से बहुत शानदार है और वो लंबी पारी खेलने का स्वभाव रखते हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वह तकनीकी रूप से बहुत शानदार है. उनका स्वाभाव लंबी पारी खेलने का है. यह अच्छा है कि उन्हें आज अच्छी शुरुआत मिली. उम्मीद है कि वह दूसरी पारी में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे."
कार्तिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "स्टार जन्म ले चुका है. अच्छी शुरुआत गिल. पूरे समय तुमने अच्छी बल्लेबाजी की, जिस तरह से आउट हुए उससे अपने आप से निराश मत होना."
A ⭐️ has arrived. Good start Gilly! You looked good the whole time. Don’t be too hard on yourself about the dismissal.#AUSvIND pic.twitter.com/WHVyN3J0QY
— DK (@DineshKarthik) January 8, 2021
वहीं कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, "जो अपना सिर्फ दूसरा टेस्ट मैच खेल रहा हो, गिल विकेट पर काफी आत्मविश्वासी लग रहे हैं. मजबूत डिफेंस, सकारात्मक स्ट्रोक प्ले और स्पष्ट सोच. निश्चित तौर पर भारत के लिए तीनों प्रारूपों में उनका भविष्य शानदार है."
For someone playing only his 2nd test match @RealShubmanGill looks very assured at the wicket. Good solid defence, positive stroke play and clarity of thought. Definitely has a very bright future for India in all the 3 formats. #AUSvsIND
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) January 8, 2021
बता दें कि गिल ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में टेस्ट डेब्यू किया था. पहली पारी में उन्होंने 45 और दूसरी पारी में नाबाद 35 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें- IND Vs AUS 3rd Test Day 2, Highlights: ऑस्ट्रेलिया के 338 रनों के जवाब में भारत की ठोस शुरुआत, ऐसा रहा सिडनी टेस्ट का दूसरा दिन