IND vs AUS: रोहित ने बिखेरा जलवा, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर कूटा; भारत ने बनाए 205 रन
IND vs AUS: भारत ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 205 रन लगा दिए हैं. रोहित शर्मा ने ताबतोड़ अंदाज में बैटिंग की, लेकिन शतक लगाने से चूक गए.
IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करके 210 रन बना लिए हैं. विराट कोहली जल्दी आउट हो गए, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की लेकिन शतक लगाने से चूक गए. रोहित ने 41 गेंद में 92 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए. भारत ने एक समय 11 ओवर में 127 रन बना लिए थे, लेकिन 12वें ओवर में रोहित का विकेट गिरने के बाद भी भारत की रन गति में कोई कमी नहीं आई. अंत में हार्दिक पांड्या की 17 रन में 27 रन की कैमियो पारी की बदौलत टीम इंडिया 200 रन का आंकड़ा पार कर पाई.
विराट कोहली पहली ही गेंद से मुश्किल में दिखे और आखिरकार वो शॉर्ट गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग शुरू की. उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में मिचेल स्टार्क को 4 छक्के लगाए और इस पूरे ओवर में कुल 29 रन आए. इस बीच रोहित ने मात्र 19 गेंद में अर्धशतक पूरा किया, जिसके चलते वो टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित की पंत के साथ 87 रन की साझेदारी हुई, जिसमें पंत के सिर्फ 15 रन रहे. 11 ओवर में टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए थे.
12वें ओवर में रोहित शर्मा 41 गेंद में 92 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए. सूर्यकुमार यादव इस बार फिफ्टी नहीं लगा पाए, लेकिन 16 गेंद में 31 रन जरूर बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए. शिवम दुबे भी काफी देर तक क्रीज़ पर टिके रहे, जिन्होंने 22 गेंद में 28 रन का योगदान दिया. वहीं अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या ने 17 गेंद में 27 रन की पारी खेलकर भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया.
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट झटके. स्टार्क ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 45 रन लुटाए. हेजलवुड सबसे ज्यादा घातक साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर में केवल 14 रन देकर एक विकेट लिया. वो हेजलवुड ही थे, जिन्होंने विराट कोहली को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा.
यह भी पढ़ें: