IND vs AUS: भारत ने लिया 2023 विश्व कप की हार का बदला, ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों से दी पटखनी, सुपर-8 में लगाई जीत की हैट्रिक
India vs Australia, T20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 रन ही बना सकी.
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हरा दिया है. इस हार से ऑस्ट्रेलियाई टीम की सेमीफाइनल की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 रन ही बना सकी. भारत के लिए बैटिंग में कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल किया. हिटमैन ने सिर्फ 41 गेंद में 92 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा कुलदीप यादव ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. वहीं कप्तान मिशेल मार्श ने 37 रनों की पारी खेली.
19 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 177 रन है. अब कंगारुओं को अंतिम ओवर में जीत के लिए 29 रन बनाने हैं. पैट कमिंस पांच गेंद में आठ और मिचेल स्टार्क तीन गेंद में तीन रन पर हैं.
18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टिम डेविड भी आउट हो गए. अर्शदीप सिंह ने फुल टॉस गेंद पर उन्हें कैच आउट कराया. 18 ओवर में कंगारुओं का स्कोर 7 विकेट पर 167 रन है. ऑस्ट्रेलिया को अब 12 गेंद में जीत के लिए 39 रन बनाने हैं.
18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने मैथ्यू वेड को आउट कर दिया है. अब मैच पूरी तरह से भारत की पकड़ में है. 153 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा. कुलदीप ने वेड का शानदार कैच लपका.
17वें ओवर में 150 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिर गया है. ट्रेविस हेड 43 गेंद में 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब ऑस्ट्रेलिया को 18 गेंद में जीत के लिए 53 रन बनाने हैं. कंगारुओं का स्कोर अब 5 विकेट पर 153 रन है.
16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 148 रन है. अब ऑस्ट्रेलिया को 24 गेंद में जीत के लिए 58 रन बनाने हैं. ट्रेविस हेड 41 गेंद में 75 रनों पर हैं. वह 9 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. साथ में टिम डेविड पांच गेंद में दो रन पर हैं.
15वें ओवर में अक्षर पटेल ने मार्कस स्टोइनिस को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया. स्टोइनिस चार गेंद में सिर्फ दो रन ही बना सके. अब ऑस्ट्रेलिया को 30 गेंद में जीत के लिए 65 रन बनाने हैं. ट्रेविस हेड 37 गेंद में 73 रनों पर हैं. वह 9 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं.
14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 135 रन है. ट्रेविस हेड 35 गेंद में 68 रनों पर हैं. वह अब तक 8 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. वहीं मार्कस स्टोइनिस तीन गेंद में दो रन पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को 36 गेंद में चाहिए 71 रन.
13वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड मार दिया. वह 12 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने 128 रनों पर तीसरा विकेट गंवा दिया है. मैच फिर से भारत की तरफ मुड़ गया है.
11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 116 रन हो गया है. रवींद्र जडेजा के ओवर में 17 रन आए. मैक्सवेल ने जडेजा पर दो चौके और एक छक्का मारा. अब ऑस्ट्रेलिया को 54 गेंद में जीत के लिए 90 रन बनाने हैं. हेड 27 गेंद में 55 और मैक्सवेल पांच गेंद में 16 रन पर हैं.
ट्रेविस हेड ने 24 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह अब तक 6 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 99 रन हो गया है. अब ऑस्ट्रेलिया को 60 गेंद में जीत के लिए 107 रन बनाने हैं.
9वें ओवर की अंतिम गेंद पर कुलदीप यादव ने मिशेल मार्श को पवेलियन भेज दिया. अक्षर पटेल ने बाउंड्री पर मार्श का कमाल का कैच लपका. मार्श 28 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए. 9 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 87 रन है.
8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 83 रन है. मिशेल मार्श 24 गेंद में 35 रन पर हैं. वह 3 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. वहीं ट्रेविस हेड 18 गेंद में 40 रन पर हैं. वह 4 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया को 72 गेंद में जीत के लिए 123 रन बनाने हैं.
छठा ओवर हार्दिक पांड्या ने किया. इस ओवर में कुल 17 रन आए. ट्रेविस हेड ने हार्दिक पर दो छक्के मारे. 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 65 रन है. मिशेल मार्श 18 गेंद में 31 रन पर हैं. वह 3 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. वहीं ट्रेविस हेड 12 गेंद में 26 रन पर हैं. वह 3 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं.
पांचवां ओवर अक्षर पटेल ने किया. इस ओवर में मिशेल मार्श ने एक छक्का और एक चौका मारा. 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 48 रन है. पिछले तीन ओवर में कुल 40 रन बने हैं.
चौथा ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. इस ओवर में ट्रेविस हेड ने तीन चौके मारे. 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 36 रन है. मिशेल मार्श 10 गेंद में 16 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं ट्रेविस हेड आठ गेंद में तीन चौकों की मदद से 13 रन पर हैं.
अर्शदीप सिंह ने अपनी ही गेंद पर मिशेल मार्श का कैच छोड़ दिया. इससे पहले ऋषभ पंत ने उनका कैच ड्रॉप किया था. तीसरे ओवर में दो चौके और एक छक्का आया. 3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 22 रन है. मार्श 9 गेंद में 15 रन पर हैं. वहीं ट्रेविस हेड ने अभी खाता नहीं खोला है.
दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर आठ रन है. जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ दो रन का ओवर फेंका. ट्रेविस हेड ने अभी खाता नहीं खोला है. वहीं मिशेल मार्श एक रन पर हैं.
पहले ओवर की छठी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने डेविड वॉर्नर को स्लिप में कैच आउट कराया. ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ छह रनों पर पहला विकेट गंवा दिया. वॉर्नर छह गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए. अब ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श क्रीज पर हैं.
सेंट लूसिया में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने के बाद टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए. हालांकि, 14 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 155 रन था. लेकिन अंतिम 6 ओवर में सिर्फ 50 रन ही बने. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 41 गेंद में 92 रनों की पारी खेली. हिटमैन के बल्ले से 7 चौके और 8 छक्के निकले. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31, हार्दिक पांड्या ने नाबाद 27 और शिवम दुबे ने 28 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने काफी किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 14 रन दिए और एक विकेट झटका. वहीं मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट झटके.
19वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस पर हार्दिक पांड्या ने दो लगातार छक्के मारे. हालांकि, चौथी गेंद पर उन्होंने शिवम दुबे को आउट कर दिया. दुबे 22 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए. 19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 195 रन है.
18वें ओवर में पैट कमिंस ने 10 रन दिए. 18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 181 रन है. शिवम दुबे 21 गेंद में 28 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं हार्दिक पांड्या 11 गेंद में 12 रन पर हैं.
17वें ओवर में एडम जम्पा ने सिर्फ पांच रन दिए. 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 171 रन है. शिवम दुबे 18 गेंद में 24 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं हार्दिक पांड्या आठ गेंद में छह रन पर हैं.
16वें ओवर में जोश हेजलवुड ने सिर्फ चार रन दिए. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 166 रन हो गया है. शिवम दुबे 15 गेंद में 22 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं हार्दिक पांड्या छह गेंद में चार रन पर हैं.
15वें ओवर में 159 रनों पर टीम इंडिया का चौथा विकेट गिर गया है. मिचेल स्टार्क ने सूर्यकुमार यादव को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. सूर्या 16 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 3 चौके और दो छक्के निकले.
मार्कस स्टोइनिस ने 14वां ओवर किया. इस ओवर में कुल 13 रन आए. सूर्यकुमार यादव ने एक शानदार छक्का लगाया. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 155 रन हो गया है. शिवम दुबे 11 गेंद में 18 और सूर्यकुमार यादव 13 गेंद में 27 रन पर हैं.
एडम जम्पा ने 13वां ओवर किया. इस ओवर में कुल 11 रन आए. शिवम दुबे ने एक शानदार छक्का लगाया. 13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 142 रन हो गया है. शिवम दुबे आठ गेंद में 13 और सूर्यकुमार यादव 10 गेंद में 19 रन पर हैं.
12वें ओवर में 127 रनों पर टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा. रोहित शर्मा शतक बनाने से चूक गए. वह 41 गेंद में 92 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 7 चौके और 8 छक्के निकले. रोहित को मिचेल स्टार्क ने बोल्ड आउट किया.
11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 127 रन हो गया है. रोहित शर्मा 39 गेंद में 92 रनों पर हैं. वह अब तक 7 चौके और 8 छक्के लगा चुके हैं. सूर्यकुमार यादव आठ गेंद में 17 रन पर हैं. वह 2 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 114 रन हो गया है. रोहित शर्मा 37 गेंद में 89 रनों पर खेल हैं. वह अब तक 7 चौके और 8 छक्के लगा चुके हैं. साथ में सूर्यकुमार यादव चार गेंद में सात रन पर हैं. मार्कस स्टोइनिस के इस ओवर में कुल 12 रन आए.
9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 102 रन हो गया है. रोहित शर्मा 32 गेंद में 79 रन पर हैं. वह अब तक 5 चौके और 8 छक्के लगा चुके हैं. सूर्यकुमार यादव तीन गेंद में छह रन पर हैं.
8वें ओवर की अंतिम गेंद पर भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. हालांकि, मार्कस स्टोइनिस के इस ओवर में कुल 17 रन भी आए. 8 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 93 रन है. रोहित शर्मा 29 गेंद में 76 रनों पर हैं.
7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 76 रन है. रोहित शर्मा 23 गेंद में 58 रन पर हैं. वह अब तक 4 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं. वहीं ऋषभ पंत 13 गेंद में 15 रन पर हैं. उनके बल्ले से एक चौका और एक छक्का आया है. एडम जम्पा पर एक छक्का पंत ने मारा तो एक छक्का रोहित ने जड़ा. ओवर में कुल 16 रन आए.
6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 60 रन है. रोहित शर्मा 21 गेंद में 51 रन पर हैं. वह अब तक 4 चौके और 5 छक्के लगा चुके हैं. वहीं ऋषभ पंत 10 गेंद में सात रन पर हैं. इससे पहले विराट कोहली शून्य पर आउट हुए.
रोहित शर्मा ने सिर्फ 19 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह अब तक 4 चौके और 5 छक्के लगा चुके हैं. वहीं ऋषभ पंत एक रन पर हैं. 5 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 52 रन है. पैट कमिंस के ओवर में कुल 15 रन आए. वहीं रोहित अब टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बैटर बन गए हैं.
बारिश की वजह से खेल रोक दिया गया है. मिचेल स्टार्क के ओवर में 4 छक्के और एक चौका मारने वाले रोहित शर्मा ने पैट कमिंस पर शानदार छक्का मारा. अब तक 4.1 ओवर का खेल हुआ, जिसमें भारत का स्कोर एक विकेट पर 43 रन है. रोहित शर्मा 14 गेंद में 41 रन पर हैं. वह दो चौके और 5 छक्के लगा चुके हैं.
तीसरे ओवर में रोहित शर्मा ने हमला कर दिया. मिचेल स्टार्क पर हिटमैन ने 4 छक्के और एक चौका मारा. इस ओवर में कुल 29 रन आए. 3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 35 रन है. रोहित शर्मा 11 गेंद में 34 रन पर हैं.
दूसरे ओवर में जोश हेजलवुड ने टीम इंडिया को पहला झटका दिया. विराट कोहली बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हुए. वह पांच गेंद में शून्य पर आउट हुए. भारत ने 6 रनों पर पहला विकेट गंवाया.
मिचेल स्टार्क ने पहला ओवर किया. रोहित शर्मा ने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका मारा. हालांकि, पहले ओवर से सिर्फ पांच रन ही आए. रोहित शर्मा चार गेंद में पांच रन पर हैं. वहीं विराट कोहली ने दो गेंद खेलीं, लेकिन अभी खाता नहीं खोल सके हैं.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रित बुमराह
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है. वहीं भारतीय टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है. टीम इंडिया पहले बैटिंग करेगी.
सेंट लूसिया में पिछले कुछ समय से बारिश हो रही थी, लेकिन फिलहाल मौसम साफ दिख रहा है. हालांकि, बाद में कुछ बारिश की उम्मीद है. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मैच समय पर शुरू हो सकता है. खिलाड़ी बाहर वॉर्मिंग आउट कर रहे हैं. स्टैंड धीरे-धीरे भरने लगे हैं, आशा करते हैं कि पूरे खेल के दौरान परिस्थितियां समान रहेंगी.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच का लाइव स्कोर और इस मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
बैकग्राउंड
Australia vs India, 51st Match, Super 8 Group 1: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होनी है. भारतीय समय के अनुसार इस मैच का टॉस शाम साढ़े सात बजे से होगा, वहीं मुकाबले की शुरुआत रात 8 बजे से होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. चिंता की बात यह है कि सेंट लूसिया में कल यानी रविवार से रुक रुक कर बारिश हो रही है. आज भी यहां बादल छाए हुए हैं और काफी बारिश हुई है.
जित सरह से रविवार से सेंट लूसिया से बारिश के वीडियो सामने आ रहे हैं, और अभी मैच से पांच घंटे पहले वहां झमाझम बारिश हो रही है, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच बिना टॉस के ही रद्द हो सकता है. हालांकि, अगर यह मैच रद्द होता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगेगा.
हेड टू हेड में टीम इंडिया आगे
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबले हुए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 3 बार कंगारुओं को धूल चटाई है. वहीं दो बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम 2021 टी20 विश्व कप की विजेता भी है.
अगर रद्द हुआ भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच तो...
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं कंगारुओं को अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की जीत की दुआ करनी होगी. अगर अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
सुपर-8 में दो मैच जीत चुका है भारत
टीम इंडिया सुपर-8 में अपने शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी है. भारत ने पहला मैच अफगानिस्तान और दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीता था, जिसके बाद उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है. अब अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच रद्द होता है तो फिर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. ऐसे में पांच प्वाइंट्स के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -