- हिंदी न्यूज़
-
खेल
-
क्रिकेट
IND Vs AUS Brisbane Test: बारिश की वजह से रद्द हुआ आखिरी सेशन, कल जल्दी शुरू होगा मैच
IND Vs AUS Brisbane Test: बारिश की वजह से रद्द हुआ आखिरी सेशन, कल जल्दी शुरू होगा मैच
IND Vs AUS 4th Test: बारिश की वजह से दूसरे दिन आखिरी सेशन का खेल नहीं हो पाया है. टी के बाद ही ब्रिस्बेन में तेज बारिश शुरू हो गई थी. बारिश रुकने के बाद भी मैदान के हालात काफी खराब हो चुके थे और आज मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
16 Jan 2021 12:29 PM
बारिश आने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से लाबुशेन ने 108 रन की पारी खेली. इंडिया ने अपनी पहली पारी में दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के विकेट गंवाए. रोहित शर्मा ने 44 रन बनाए जबकि गिल ने 7 रन की पारी खेली. रविवार को भारतीय समयानुसार मैच 5 बजे शुरू होगा.
ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन आखिरी सेशन को बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है. रविवार को मैच आधा घंटा जल्दी शुरू होगा. दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 62 रन है. रहाणे दो रन बना नाबाद हैं जबकि पुजारा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ब्रिस्बेन में बारिश रुकी हुई है लेकिन मौसाम बहुत खराब है. मैदान पर हालात फिलहाल ठीक नहीं है. आज मैच दोबारा शुरू होने की संभावना बेहद कम बची है. तीसरा सेशन बारिश की भेंट चढ़ सकता है. रविवार को मैच आधा घंटा पहले शुरू होगा.
12.15 पर अंपायर मैदान का दोबारा मुआयना करेंगे. ब्रिस्बेन में काफी तेज बारिश आई है इसलिए मैदान पर पानी जमा हो गया है. मैदान को जल्द से जल्द मैच के लिए दोबारा तैयार करने की कोशिशें हो रही हैं. अगर 12.30 बजे तक दोबारा मैच शुरू होता है तो कम से कम एक घंटे का खेल देखने को मिल सकता है.
मैदान से कवर हटा लिए गए हैं. अंपायर्स ने 11.45 पर मैदान का मुआयना किया है. जल्द ही मैच दोबारा शुरू हो सकता है. आज कुछ ओवर का नुकसान होना तय है. लेकिन रविवार को मैच को आधा घंटा जल्दी शुरू करवाकर आज के दिन की भरपाई की जा सकती है.
ब्रिस्बेन में बारिश रुक गई है. मैच हालांकि दोबारा कब शुरू होगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. ऑस्ट्रेलिया के मैदान बारिश के बाद जल्द ही खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं. अंपायर के मैदान का मुआयना करने के बाद ही मैच के दोबारा शुरू होने को लेकर कोई अपडेट सामने आएगी.
ब्रिस्बेन में जमकर बारिश हो रही है. टी सेशन के बाद खेल होगा या नहीं इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. पहले से ही दूसरे और तीसरे दिन की शाम को बारिश का अनुमान लगाया गया था. ऑस्ट्रेलिया के ग्राउंड हालांकि काफी अच्छे हैं और बारिश रुकने के कुछ देर बाद ही मैच दोबारा शुरू हो सकता है.
टी सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने इस सेशन में इंडिया को रन बनाने का ज्यादा मौका नहीं दिया. इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 62 रन है. पुजारा 8 और रहाणे 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया ने इस सेशन में रोहित शर्मा का अहम विकेट गंवाया. रोहित शर्मा 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शुभमन गिल ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में 7 रन ही बना पाए. आखिरी सेशन बारिश की वजह से प्रभावित होने की संभावना भी है.
रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया को मैच में अपनी पकड़ मजबूत करने का मौका मिल गया है. इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन है. रहाणे दो ओवर बल्लेबाजी कर चुके हैं और उन्होंने अब तक अपना खाता नहीं खोला है. पुजारा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया टी सेशन से पहले एक और विकेट लेने में कामयाब हो जाता है तो यह सेशन पूरी तरह से उसके नाम रहेगा.
लिएन ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ी कामयाबी दिला दी है. अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे रोहित शर्मा 44 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट चुके हैं. रोहित शर्मा की पारी 6 चौके शामिल रहे. 20 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 2 विकेट 60 रन है. पुजारा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनका साथ देने के लिए कप्तान रहाणे मैदान पर आए हैं.
टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार हो गया है. रोहित शर्मा और पुजारा के बीच 45 रन की पार्टनरशिप हुई है. रोहित शर्मा 40 रन बनाकर खेल रहे हैं और काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. पुजारा 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 56 रन है.
रोहित शर्मा 30 रन पर पहुंच चुके हैं. लेकिन कमिंस शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. कमिंस की बाहर निकलती गेंदों पर पुजारा और रोहित दोनों को ही परेशानी हो रही है. दोनों बल्लेबाज अब तक लकी रहे हैं. कमिंस की गेंदों पर कई बार एज मिला है लेकिन स्लिप तक गेंद ने कैरी नहीं किया.
15 ओवर के बाद इंडिया का एक विकेट के नुकसान एक विकेट 38 रन है. रोहित शर्मा 24 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि पुजारा 6 रन बना चुके हैं. कमिंस 5 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट ले चुके हैं. लिएन को गेंदबाजी पर लाया गया है. लिएन अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
गिल का विकेट टीम इंडिया संभलकर खेल रही है. 13 ओवर के बाद इंडिया 32 रन बना चुकी है. रोहित शर्मा 18 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि पुजारा ने 6 रन बनाए हैं. कमिंस की गेंदों पर पुजारा को परेशानी हो रही है. रोहित शर्मा अच्छे टच में नज़र आ रहे हैं.
9 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 21 रन है. रोहित शर्मा 13 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि पुजारा ने अपना खाता नहीं खोला है. रोहित शर्मा अच्छे टच में नज़र आ रहे हैं. पुजारा को हालांकि ब्रिस्बेन में भी कमिंस के खिलाफ परेशानी हो रही है.
कमिंस ने आते ही ऑस्ट्रेलिया को पहली कामयाबी दिला दी है. शुभमन गिल 7 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट रहे हैं. इंडिया ने 11 रन पर पहला विकेट गंवा दिया है. इस सीरीज में गिल पहली बार 30 से कम रन बनाकर पवेलियन वापस लौट रहे हैं. कमिंस ने दूसरी गेंद पर ही विकेट लेकर फिर से बता दिया है कि क्यों वो दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं.
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ब्रिस्बेन में इंडिया के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल पैदा करेंगे. इंडिया का स्कोर चार ओवर के बाद 5 रन है. गिल और रोहित अब तक अच्छे टच में दिखाई दिए हैं. अगर इंडिया को अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप मिलती है तो फिर वह ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती पेश कर सकता है.
इंडिया की पारी का आगाज हो गया है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर आ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं. पिछले मैच की दोनों पारियों में गिल और रोहित की जोड़ी ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. इंडिया को अपनी ओपनिंग जोड़ी से एक बार फिर अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी.
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 369 रन बनाने में कामयाब रहा. ऑस्ट्रेलिया के लिए लाबुशेन ने 108 और पेन ने 50 रन की पारी खेली. इसके अलावा ग्रीन 47 और वेड 45 रन बनाने में कामयाब रहे. टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे सुंदर और नटराजन ने तीन-तीन विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर को भी तीन विकेट मिले. सिराज को हालांकि पहली पारी में सिर्फ एक विकेट ही हासिल हुआ. इंडिया लंच सेशन के बाद अपनी पारी का आगाज करेगी.
नटराजन ने शानदार यॉर्कर के जरिए हेजलुवड को बोल्ड किया. हेजलवुड 11 रन बनाकर आउट हुई. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हो गई है. स्टार्क 20 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलियाई पारी समाप्त होने के साथ ही दूसरे दिन का लंच भी हो गया है.
हेजलवुड ने सिराज के ओवर में दो चौके जड़ दिए हैं. पेन, ग्रीन और कमिंस का विकेट तीन ओवर के अंतराल पर गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया का 350 रन पर पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था. लेकिन स्टार्क, लिएन और हेजलवुज की बदौलत ऑस्ट्रेलिया अब 9 विकेट के नुकसान पर 369 रन बना चुका है. स्टार्क 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि हेजलवुड 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
लंच होने में अब कुछ ही देर का वक्त बाकी है. ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट के नुकसान पर 357 रन बना चुका है. लिएन का विकेट गिरने के बाद रनों की रफ्तार पूरी तरह से थम गई है. स्टार्क 17 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि हेजलवुड ने दो रन बनाए हैं. सिराज और सुंदर ने गेंदबाजी की कमान संभाल रखी है.
ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका लगा है. 22 गेंद में 24 रन बनाकर लिएन सुंदर का शिकार बन गए हैं. सुंदर ने लिएन को बोल्ड किया. ऑस्ट्रेलिया ने 354 रन पर 9 विकेट गंवा दिए हैं. इंडिया पहले सेशन में ही चार विकेट लेने में कामयाब हो गया है. इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया को लंच से पहले समेटने का अच्छा मौका है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 350 रन पूरे कर लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 351 रन है. लिएन और स्टार्क के बीच 37 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. लिएन 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टार्क भी 15 रन पर पहुंच चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन पर पहली पारी में 350 का स्कोर बनाने के बाद कभी भी मैच नहीं गंवाया है.
8 विकेट गिरने के बाद स्टार्क और लिएन ने तेजी से बल्लेबाजी करने की कोशिश की है. लिएन 9 गेंद में 15 रन बना चुके हैं जबकि स्टार्क ने सुंदर को एक छक्का जड़ा है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 336 रन है. लिएन अपने 100वें टेस्ट को खास बनाने के इरादे से मैदान पर उतरे हैं और वह रन बनाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया का एक और विकेट गिर गया है. शार्दुल ने कमिंस को एक रन पर ही LBW करके पवेलियन वापस भेज दिया है. तीन ओवर के अंतराल में इंडिया तीन विकेट हासिल करने में कामयाब हो गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 315 रन है. टीम इंडिया ने शानदार तरीके से वापसी की है. स्टार्क का साथ देने के लिए 100वां टेस्ट खेल रहे लिएन क्रीज पर आए हैं.
सुंदर ने इंडिया को एक और बड़ी कामयाबी दिला दी है. सुंदर ने 47 रन बनाकर खेल रहे ग्रीन को बोल्ड किया है. ऑस्ट्रेलिया ने 313 रन पर अपना सातवां विकेट गंवा दिया है. इंडिया ने दो विकेट लेकर वापसी कर ली है. कमिंस एक रन बनाकर खेल रहे हैं और उनका साथ देने के लिए स्टार्क क्रीज पर आएंगे. इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द समेटने का मौका है.
शार्दुल ठाकुर ने इंडिया को बड़ी कामयाबी दिला दी है. टिन पेन फिफ्टी पूरी करने के तुरंत बाद शार्दुल ठाकुर का शिकार बन गए हैं. पेन ने 50 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 311 के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया है. ग्रीन हालांकि एक छोर पर 46 रन बनाकर डटे हुए हैं. ग्रीन का साथ देने के लिए कमिंस मैदान पर आएंगे.
पेन ने इस सीरीज की दूसरी और अपने टेस्ट करियर की नौवीं फिफ्टी पूरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 311 रन है. ग्रीन भी अर्धशतक के नजदीक हैं और 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया अब काफी मजबूत स्थिति में नज़र आ रहा है और वह पहली पारी में 400 से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेगा. इंडिया को मैच में वापसी करने के लिए जल्द से जल्द इस जोड़ी को तोड़ना होगा.
गेंदबाजी में एक और बदलाव हो गया है. सिराज के स्थान पर सुंदर को गेंदबाजी पर लाया गया है. सुंदर की गेंदों पर कल की तरह आज भी अच्छा बाउंस मिल रहा है. सुंदर ने आते ही विकेट लेने का मौका बनाया लेकिन ग्रीन की किस्मत ज्यादा अच्छी रही.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार हो गया है. भारत ने गेंदबाजी में पहला बदलाव किया और नटराजन के स्थान पर शार्दुल को गेंदबाजी के लिए लाया गया. लेकिन पेन ने आते ही शार्दुल को चौका जड़ दिया है. पहले दिन भी शार्दुल सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए थे. पेन 47 रन पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 303 रन है.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 95 ओवर पूरे हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 299 रन है. टिम पेन 43 और ग्रीन 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजी अच्छी तरह से सेट नज़र आ रहे हैं. अगर इंडिया को जल्दी विकेट हासिल नहीं होते हैं तो परेशानी बढ़ सकती है.
ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया युवा तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है. दो मैचों का अनुभव रखने वाले सिराज गेंदबाजी अटैक की अगुवाई कर रहे हैं. नवदीप सैनी की ग्रोइन में पहले दिन ही गेंदबाजी करते हुए परेशानी हो गई थी और वह इस मैच में दोबारा गेंदबाजी करेंगे या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 300 के स्कोर के नजदीक पहुंच चुकी है.
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से शुरुआत की है. ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर में 18 रन बनाए हैं. पेन 41 रन पर खेल रहे हैं जबकि ग्रीन 37 रन पर पहुंच चुके हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप हो चुकी है. वेड-लाबुशेन के विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में नज़र आ रही थी. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने पारी को संभाल लिया है. भारत की ओर से सिराज और नटराजन गेंदबाजी कर रहे हैं.
पेन और ग्रीन के बीच सिडनी टेस्ट में भी अच्छी पार्टनरशिप हुई थी. ग्रीन अपने टेस्ट करियर की पहली सीरीज खेल रहे हैं और उन्होंने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में 84 रन की पारी खेली. ग्रीन की पारी में चार छक्के शामिल रहे. ग्रीन हालांकि कल काफी धीमा खेल रहे थे लेकिन दूसरे दिन वह तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं और 37 रन पर पहुंच चुके हैं.
बैकग्राउंड
IND Vs AUS Brisbane Test: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान मैदान पर खेला जा रहा है. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 274 रन से आगे खेलना शुरू किया है. पहले दिन के खेल का अंत होने तक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन 38 और ग्रीन 28 रन बनाकर नाबाद रहे. नटराजन ने इंडिया की ओर से ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन दो विकेट हासिल किए.
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को पहले ओवर में ही वार्नर के रूप में बड़ा झटका लग गया था. हैरिस भी पांच रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए थे. लेकिन स्मिथ और लाबुशेन ने 50 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला.
स्मिथ 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 45 रन की पारी खेलने वाले वेड ने लाबुशेन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप की. वेड एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने से चूक गए और नटराजन का पहला शिकार बने.
लाबुशेन ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां और इंडिया के खिलाफ पहला शतक पूरा किया. लाबुशेन 108 रन बनाकर नटराजन का दूसरा शिकार बने.
लेकिन दिन के खेल का अंत होने तक पेन ने ग्रीन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाल लिया. नटराजन के अलावा सुंदर, सिराज और शार्दुल 1-1 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे.
बता दें इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का फैसला ब्रिस्बेन टेस्ट से ही होगा.